Breaking News

Behoshi Ki Dawa Medicine Name – 7 बेस्ट बेहोश करने की दवा का नाम

Behoshi Ki Dawa Medicine Name – 7 बेस्ट बेहोश करने की दवा का नाम

Behoshi Ki Dawa Medicine Name –
आपने मेडिकल के क्षेत्र में अक्सर डॉक्टर को बेहोशी की दवा का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. मरीज का ऑपरेशन करना हो या कोई दुसरे दर्दनाक सर्जरी करना हो तो डॉक्टर मरीज को कुछ समस्य के लिए बेहोश करने की दवा का उपयोग करती है. जिससे मरीज को बड़े दर्द का कम एहसास होता है.

बेहोश करने की मेडिसिन किसी विशेष परिस्थिति में डॉक्टरी सलाह के आधार पर मरीजों को दी जाती है. जैसे व्यक्ति के हाथ का ऑपरेशन है तो उस हिस्से को बेहोशी की दवा द्वारा सुन्न कर दिया जायेगा. कोई बड़ी सर्जरी है तो व्यक्ति को पूरी तरह बेहोश करने के लिए दवा दी जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेहोशी वह स्थिति है जिसमें व्यक्ति अपनी होश गुमा दे, उसे बेहोशी कहते है. अक्सर मेडिकल क्षेत्र में इस स्थिति में मरीज को लाया जाता है. पर हक़ीक़त में हम आम आदमी ऐसा नहीं कर सकते. ऐसा करना ख़तरनाक भी हो सकता है. सामान्य उपयोग में हम नींद की टेबलेट या स्प्रे इस्तेमाल में ले सकते है. जो बेहोशी की दवा जैसा ही काम करेगा. आज की इस लेख में हम आप लोगों को Behoshi Ki Dawa Medicine Name के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…'

7 बेस्ट बेहोश करने की दवा का नामPfizer Ativan 2 Mg Tablet

अक्सर हम अपने जीवन में कही परिस्थितियों को लेकर अंदर से घबरा जाते है. ऐसे में हमें नींद नहीं आती और गलत विचार दिमाग में घूमते रहते है. इसी Anxiety के इलाज में Ativan 2 Mg Tablet बनायीं है.

बेहोश करने के लिए यह फाइज़र कंपनी द्वारा बनायीं गयी मेडिसिन है. इसे बिना डॉक्टर प्रेस्क्रिप्शन के ख़रीदा नहीं जा सकता. इसकी खुराक भी डॉक्टर के परामर्श से लेना चाहिए. इस दवा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा डिप्रेशन या तनाव की स्थिति वाले मरीजों को बेहोश करने के लिए किया जाता है. उसे बेहोशी की अवस्था में ही 6 से 8 घंटे की नींद मिलती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेबलेट का अधिक डोज़ या गलत तरीके से लेने पर कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है. जैसे भ्रम की स्थिति, शुष्क मुँह, सिरदर्द, कब्ज और कमजोरी. इसलिए इसे डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं लेना चाहिए.

Sun Pharma Nexito Forte Tablet

यह Escitalopram और Clonazepam दो कम्पोजीशन से मिलकर बना है. जिस व्यक्ति को डिप्रेशन, टेंशन, घबराहट या चिंता है. उसे डॉक्टर के परामर्श पर Nexito Forte Tablet दी जा सकती है. टेबलेट में मौजूद दोनों कम्पोजीशन मिल कर दिमाग को पूरी तरह रिलैक्स कर देते है. साथ ही Anxiety की परिस्थिति घटाने का कार्य करते है. जिससे मरीज अच्छी नींद ले पाता है.

इस टेबलेट की खुराक डॉक्टर के बताये अनुसार लेनी चाहिए. कुछ लोगो को दिन में 1 टेबलेट की जरुरत होती है, तो कुछ को 2 टेबलेट की. इसे लेने का सबसे अच्छा समय रात में खाना खाने के बाद लेने का है. टेबलेट के साइड इफेक्ट्स भी है. टेबलेट ज्यादा खाने पर सेक्स प्रॉब्लम, थकान, उल्टी की समस्या हो सकती है.

Chloroform

पहले के समय में मरीज को बेहोश करने के लिए इस दवा का खूब उपयोग किया जाता था. हक़ीक़त में क्लोरोफॉर्म लिक्विड अपना असर दिखाने में 1 से 20 मिनट तक का समय ले सकता है. लिक्विड से बेहोशी की स्थिति 30 से 90 मिनट तक बनी रहती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से 100 साल पहले मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर इस क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल करते थे. पर बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट होने की वजह से इसे अब ज्यादा इस्तेमाल में नहीं लिया जाता. यहाँ तक कि भारत में तो क्लोरोफॉर्म पर पूरी तरह प्रतिबंध है.Carbamide Forte Melatonin Spray

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि किसी को बेहोश करने के लिए स्प्रे इस्तेमाल हैं. हम सोचते है फिल्मो की तरह स्प्रे सुंघाते ही सामने वाला बेहोश हो जायेगा. लेकिन हक़ीक़त में मार्किट में मिल रहे Melatonin Spray से ऐसा नहीं होता.

आपको बता दें कि यह स्प्रे खास कर अनिंद्रा (Insomnia) की समस्या दूर करने के लिए बनाये होते है जो अपना असर दिखाने में 30 से 40 मिनट तक का समय ले सकते है. ऑनलाइन सबसे अच्छा मेलाटोनिन स्प्रे कार्बामाइड फोर्टे ब्रांड का है.

इस स्प्रे में 5 एमजी मेलाटोनिन और एक्टिव इंग्रेडिएंट में Vitamin B12 है. स्प्रे ऑरेंज फ्लेवर के साथ आता है, जिससे इसका स्वाद मिलता है. रात को सोने के आधे घंटे पहले अपनी जीभ (टंग) पर यह स्प्रे यूज़ करना है. इस दवा के इस्तेमाल करने के 30 मिनट के अंदर नींद आने लगेगी और बेहोशी जैसा लगेगा. सुबह उठने पर तन-मन ताजगी और फुल एनर्जी से भर जाता है.

Valium Diazepam Tablet

यह टेबलेट चिंता से सम्बंधित विकारो को दूर करने के लिए बनायीं गयी है. इस टेबलेट को मिर्गी की स्थिति में, शराब की लत छुड़ाने में और बेहोशी के लिए उपयोग किया जाता है. आपको बता दें कि इस टेबलेट का सेवन करने पर व्यक्ति को कुछ ही मिनटों में गहरी नींद आने लगती है. मस्तिष्क अपनी उच्च चिंताजनक गतिविधियों को कम करता है. कुल मिला कर गहरी नींद द्वारा बेहोशी जैसी स्थिति बन जाती है.

इस दवा के सेवन से व्यक्ति के संपूर्ण शरीर और दिमाग को आराम मिलता है. टेबलेट के खुराक की बात करें तो डॉक्टर के कहे अनुसार टेबलेट का उपयोग करने पर पुरे फायदे मिलते है. ध्यान रहे कि कभी भी डायजेपाम गोली का ओवरडोज़ न लें. इससे नुकसान हो सकता है.

इस दवा के साइडइफेक्ट्स की बात करें तो चक्कर आना, कमजोर याददास्त होना, उलझन, थकान सामान्य है. टेबलेट का कोर्स पूरा करने पर समस्या से राहत मिल जाती है. फिर इसे बंद करे तो कोई भी साइड इफ़ेक्ट देखने नहीं मिलते.

Mankind Clonafit 0.50 MD

इस टेबलेट को अशांत मन और अनिंद्रा की समस्या दूर करने के लिए बनायीं है. यह डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है. यह 0.5 Md होने के कारण मुँह या पानी में तुरंत पिघल जाती है. क्लोनाफिट टेबलेट दिमाग में उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकती है जिनसे Anxiety होती है. साथ ही यह थकान की फीलिंग को भी कम करती है.

आपको बता दें कि मैनकाइंड ब्रांड की तरफ से बनी Clonafit Behoshi Ki Dawa कुछ ही मिनट में इंसान को सुला सकती है. दवाई लेने पर इंसान एक गहरी नींद की अवस्था में चला जाता है जिससे उसका दिमाग पूरी तरह शांत रहता है.

इसकी खुराक हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ही करें. ओवरडोज़ की स्थिति में इसके साइड इफ़ेक्ट या नुकसान की बात करे तो टेबलेट की आदत लगना, चक्कर आना और थकान है. इस टेबलेट को उपयोग में लेने के लिए केवल मुँह में रखना है. इसे चबाना या निगलना नहीं है, टेबलेट अपने आप पिघल जाएगी.

Neon Laboratories Mezolam Tablet


यह किसी व्यक्ति को बेहोश करने के लिए या नींद में लाने के लिए एक पावरफुल टेबलेट है. यह टेबलेट ज्यादातर सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है. मेजोलम सिरप और इंजेक्शन के रूप में भी उपलब्ध है. यह डॉक्टर के पर्चे के द्वारा मिलने वाली दवा है.

इस टेबलेट के सेवन से कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं. कुछ मरीजों में टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट देखने मिले है. इन साइड इफेक्ट्स में छाती में दर्द, अनियमित हृदय गति, उल्टी, थकान, सरदर्द आदि है. आपको बता दें कि इस Behoshi Ki Dawa को मेडिकल में Light Anesthesia की तरह यूज़ किया जाता है.

Notice तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने Behoshi Ki Dawa Medicine Name – 7 बेस्ट बेहोश करने की दवा का नाम के बारे में जाना. यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है. इसमें बताये किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना न करें.


No comments