श्रीखंड महादेव यात्रा में लापता दो श्रद्धालुओं की भी हुई मौत

कुल्लू: विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार ऐतिहासिक श्रीखंड महादेव यात्रा में लापता दो श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई है। अब तक चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले ही दिन फेफड़ों में पानी भरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे दिन ग्लेशियर से तीन लोगों के फिसलने के बाद गहरी खाई में गिरने से आई चोटों से उनकी मृत्यु हो गई है।
इनमें से सोलन के एक व्यक्ति की बीते रोज ही जानकारी उपलब्ध हो गई थी। लेकिन दो व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम ने देर शाम खोज निकाला। इनका पार्वतीबाग से संपर्क न होने के चलते प्रशासन को समय रहते जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पाईं। पार्वतीबाग बेसकैंप में सूचनाओं के आदान-प्रदान न होने के चलते प्रशासन को भी सूचनाओं को साझा करने में खासी मुश्किलें पेश आ रही है।
भारी बारिश के चलते जहां यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं यदि मौसम खराब रहा तो यात्रा मुश्किलों से भरी सकती है। दो दिनों में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को जगह-जगह टेंटों में ठहराया गया है।
बेसकैंप सिंघगाड़ में 300, बराहटीनाला में 65, थाचडू में करीब 450, कुनशा में करीब 150 , पार्वतीबाग में करीब 1200, जबकि पार्वतीबाग में करीब सौ यात्रियों के अलावा लोकल लोगों की ओर से लगाए गए टेंटों में करीब 350 यात्री ठहरे हुए हैं।
No comments