Breaking News

मंडी से अत्यंत दुःखद ख़बर: पति पत्नी की मौत, बेटा और दो मेडिकल कॉलेज में भर्ती

मंडी से अत्यंत दुःखद ख़बर:पति पत्नी की मौत बेटा और दो अन्य नेरचौक मेडिकल कॉलेज भर्ती ।
खेम सिंह पुत्र चित्र चतर सिंह गांव शिल्हाकुटला डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग उम्र करीब 23 वर्ष और उसकी पत्नी उम्र करीब 22 वर्ष,की मौत ।

महिला गर्भवती थी , 9 महीने हो गए थे ।

खेम सिंह का बेटा खतरे से बाहर है जिसे नेरचौक मेडिकल हॉस्पिटल भर्ती किया गया है ।

इसी तरह कार चालक चंद्रमणि पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह तथा संजय कुमार पुत्र लाल सिंह को भी एंबुलेंस के माध्यम से नेरचौक मेडिकल कॉलेज भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है जानकारी मिली है कि तीनों खतरे से बाहर है ।
 सभी सदस्य एक ही गांव से सभी संबंध रखते हैं ,मगर एंबुलेंस ना होने के कारण देरी हो गई ।

विनम्र श्रद्धांजलि😭😭

No comments