जुलाई में घूमने के लिए पहुंचें उत्तराखंड की इस जगह, वापस जाने का नहीं करेगा मन

देवभूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। प्रकृति की खूबसूरती से घिरा कौसा उत्तराखंड का एक आम पर्यटन स्थल है, लेकिन देश के दूसरे शहरों की भागदौड़ से दूर आपको यहां काफी शांति मिलेगी। कौसानी से थोड़ी दूरी पर कांताली गांव के पास रुद्रधारी जलप्रपात और मंदिर है। इस जगह पर साल भर पर्यटक आते रहते हैं, लेकिन जुलाई में जब मानसून की बारिश की बूंदें प्रकृति को निहारती हैं, तो इस झरने को देखने का आनंद दोगुना हो जाता है।
जानिए इस झरने के बारे में अनजानी बातें
रुद्रधारी जलप्रपात कहाँ स्थित है?
रुद्रधारी जलप्रपात उत्तराखंड में कौसानी-अल्मोड़ा मार्ग पर कौसानी से लगभग 10 किमी दूर कांताली गांव के पास स्थित है। कौसानी आने वाले पर्यटकों को यह झरना अवश्य देखना चाहिए। जो पर्यटक रोमांच के लिए छोटी ट्रैकिंग के शौकीन हैं, ऐसे पर्यटकों को रुद्रधारी झरने पर ट्रैकिंग करने जरूर जाना चाहिए। इस जगह पर न सिर्फ झरने हैं बल्कि कई प्राचीन गुफाएं भी हैं जिनका आप दौरा कर सकते हैं। इस झरने की सुंदरता मानसून के दौरान कई गुना बढ़ जाती है जब पहाड़ हरियाली से ढक जाते हैं।
यह नाम क्यों दिया गया?
रुद्रधारी जलप्रपात में कई प्राचीन गुफाएं हैं, जिनमें से एक मंदिर भी है। यह मंदिर भगवान विष्णु और भगवान शिव को समर्पित है। इसी कारण इस जलप्रपात का नाम रुद्रधारी जलप्रपात पड़ा। रुद्र का अर्थ है महादेव और हरि का अर्थ है भगवान विष्णु। आदि कैलाश क्षेत्र या त्रिशूल पर्वत की ट्रैकिंग के दौरान यह झरना स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मंदिर और झरना देवदार और अन्य बड़े पेड़ों के जंगलों से घिरा हुआ है, जो इस जगह की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इन पेड़ों पर कई तरह के पहाड़ी पक्षी भी बसेरा करते हैं, जिनकी चहचहाहट ट्रैकिंग के दौरान आपका मन प्रसन्न कर देगी।
रुद्रधारी झरने तक कैसे पहुंचे?
रुद्रधारी झरना उत्तराखंड के कौसानी से सिर्फ 10 किमी दूर स्थित है। इस झरने के पास ही कांताली गांव है, जहां से यह झरना केवल 2 किमी दूर है। कौसानी से कांताली गांव तक आपको आसानी से वाहन या कैब मिल जाएगी। इसके बाद इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको कांताली गांव से ट्रेक करना होगा। रुद्रधारी झरने और पास के मंदिर तक पहुंचने में आपको लगभग 4 घंटे लग सकते हैं। झरने सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहते हैं।
यदि आप जुलाई में मानसून के दौरान किसी ऐसी जगह पर जाने की योजना बना रहे हैं, जो शांतिपूर्ण है और जहां आप छोटी ट्रेक का आनंद ले सकते हैं, तो आपको उत्तराखंड में कौसा के पास रुद्रधारी झरने पर ट्रैकिंग के लिए आना चाहिए।
No comments