Breaking News

पंत को लेकर इशांत ने ठोक दिया बड़ा दावा, कहा- वनडे वर्ल्ड कप तक नहीं हो पाएंगे फिट

पंत को लेकर इशांत ने ठोक दिया बड़ा दावा, कहा- वनडे वर्ल्ड कप तक नहीं हो पाएंगे फिट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत निश्चित रूप से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट नहीं होंगे। पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे और इंजरी के बाद वो रिकवरी में लगे हुए हैं। इशांत शर्मा ने कहा कि उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए हम शायद उन्हें अगले इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। हालांकि बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत की रिकवरी में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने घर के अंदर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है।

वनडे वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे ऋषभ पंत


इशांत शर्मा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम अगले आईपीएल में भी ऋषभ पंत को नहीं देख पाएंगे क्योंकि यह कोई छोटी चोट नहीं है। उनके साथ बहुत गंभीर दुर्घटना हुई थी और उन्होंने अभी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू की है। इसके बाद उन्हें दौड़ना, टर्न लेना बहुत सारी चीजें हैं जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।

इशांत शर्मा ने आगे कहि कि अच्छी बात यह है कि उनकी दूसरी सर्जरी नहीं हुई और अगर उनकी दूसरी सर्जरी होती तो वह और भी लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहते। अब उनकी एक सर्जरी हो चुकी है और मुझे नहीं लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए वो पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। उम्मीद है कि अगर वो अगले आईपीएल के लिए फिट हो जाते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होगा।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के पिछले साल दिसंबर में चोटिल हो जाने के बाद वो आइपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने किया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वहीं ऋषभ पंत के नहीं रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत को टीम का विकेटकीपर बनाया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भरत ने ही टीम के लिए विकेटकीपिंग की थी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई और इशान किशन ने टेस्ट डेब्यू किया।

No comments