शनिवार की शाम बस कर ले ये काम, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

हिंदू सनातन धर्म शनिवार के दिन शनि देव अर्पित होता है। ऐसा माना जाता है शनि देव न्याय के अधिपति है यानी वह न्याय पूर्ण व्यवहार करने वाली है। जो बुरे कर्म करते हैं, शनि देव उन्हें दंडित करते हैं। लोग शनिवार के दिन तरह-तरह के उपाय कर शनिदेव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं, ताकि शनिदेव की कृपा दृष्टि हमेशा उन पर बनी रहे। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शनिवार की शाम करने से आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे।
कुंडली में शनि दोष-
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है और आपके जीवन में शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं। तो आपको शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल की दीया जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती कम हो जाती है और आपके कष्ट कम हो जाते हैं।
शानि की कुदृष्टि-
जब आप पर शनिदेव की कुदृष्टि हो, तब आपको शनिवार की शाम मीठी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आप शनिदेव की कुदृष्टि से बच सकते हैं।
शानि की अशुभ दशा-
जब आपके जीवन में शनि की अशुभ दिशा चल रही हो, तब आपको शनिवार के दिन घर के किसी अंधेरी कोने में एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर रख देना चाहिए। इसके साथ ही आपको उस तेल से भरी कटोरी में एक तांबे का सिक्का जरूर लाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर परिवार से शनि की दशा हट जाएगी।
शानि को तेल और काला तिल-
शनिदेव को प्रसन्न रखने के लिए उन पर काला तेल यानी सरसों का तेल, काली दाल और काले तिल चढ़ाकर शनि देव मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके जीवन से शनिदेव का प्रकोप कम हो जाएगा।
No comments