अब टीका भूलने की समस्या से मिलेगी निजात मोबाइल एप से होगी टीकाकरण की निगरानी

नौनिहाल और प्रसूताओं को लगने वाले टीकाकरण की अब ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। अच्छी बात है कि जीवन रक्षक टीकों के लिए एक बार पंजीयन होने के बाद दूसरे टीका की तिथि आने पर संबंधित के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आ जाएगा। जिससे सबसे बड़ा यह फायदा होगा कि टीकाकरण से वंचित होने या तय तिथि निकलने की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी।
नौनिहाल और प्रसूताओं को लगने वाले टीकाकरण की अब ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। अच्छी बात है कि जीवन रक्षक टीकों के लिए एक बार पंजीयन होने के बाद दूसरे टीका की तिथि आने पर संबंधित के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आ जाएगा। जिससे सबसे बड़ा यह फायदा होगा कि टीकाकरण से वंचित होने या तय तिथि निकलने की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए सीकर जिले में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सब कुछ समय हुआ तो यूविन पोर्टल की शुरुआत जल्द शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब जच्चा-बच्चा को लगने वाले टीकों के कार्ड को संभालकर रखने का झंझट नहीं होगा। प्रदेश में जल्द ही यूविन के माध्यम से ही वैक्सीन लगेगा और एंट्री भी पोर्टल में करना अनिवार्य होगी।
No comments