Breaking News

बैजनाथ में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले, प्रेमिका के परिवार ने मार डाला

bainath

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक युवक की सदिंग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का दावा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे और मरने से पहले उसने आरोपियों के नाम उन्हें बताया हैं. हालांकि, पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. पुलिस ने धारा-174 के तहत केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई का यह मामला है. तीन दिन बाद युवक की मौत कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में हुई है. युवक बैजनाथ के चढियार का रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते अक्षय की हत्या हुई है. अस्पताल में भर्ती करने के दौरान 28 वर्षीय अक्षय कुमार के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे.

परिजनों का दावा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक को मारा गया है. परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए बताया कि अक्षय की प्रेमिका के परिजनों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपों के मुताबिक, अक्षय अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका के घरवालों को अक्षय से रिश्ता मंजूर नहीं था. उधर, पुलिस के सूत्र बता रहे हैं यह भी जानकारी सामने बाद में युवक, खुद और लड़कों को जहर खाने के लिए कह रहा था, लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया. ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है.

इस दौरान हनीट्रैप के जरिये आरोपियों ने उसे दुकान पर बुलाया फिर शटर बंदकर की उसकी जमकर की धुनाई. परिजनों का कहना है कि अक्षय के सिर,बाजू और चेहरे पर गहरे घाव थे. उनका कहना है कि बाद में युवक को जहर दिया गया है. फिलहाल, टांडा मेडिकल कांगड़ा में शव का पोस्टमार्टम चल रहा है. परिजनों का दावा है कि मरने से पहले अपने बयान में अक्षय ने आरोपियों के नाम बताए हैं. युवक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.


No comments