Breaking News

Jio Phone me email id kaise banaye – जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Jio Phone me email id kaise banaye – जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Jio Phone me email id kaise banaye – अगर आप भी अपने जियो फ़ोन में ईमेल आईडी या गूगल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप सही जगह आयें हैं. आज के इस पोस्ट में आप लोगों इसकी जानकारी मिलने वाली है.

जियो फ़ोन एक ऐसा फ़ोन है जिसमें आपको स्मार्टफोन की तरह ही फीचर मिलते हैं. इसलिए फीचर फ़ोन भी कहा जाता है. लेकिन फीचर फ़ोन को चलाने के लिए ईमेल आईडी या गूगल आईडी की जरुरत होती है. तभी आप जियो फ़ोन के फीचर का उपयोग अच्छे से कर सकेंगे.

आजकल हर जगह Internet का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर काम में हम Internet का इस्तेमाल करते है. लेकिन इसके लिए हमारे पास Email ID का होना बहुत ही ज़रुरी है. Email ID से ही हम बहुत से Apps और Google के सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.

अगर आपके जियो फ़ोन है और ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए. आज कल अधिकतर लोग Jio Phone इस्तेमाल कर रहे है. तो ऐसे में आप Jio Phone में अपनी Email ID बना सकते है. तो चलिए जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं ( Jio phone me email id kaise banaye ), इसके बारे में जानते हैं…

Jio Phone me email id kaise banayeसबसे पहले अपने जियो फ़ोन में कोई ब्राउज़र खोल लें.
  • अब Create Google Account सर्च करें.
  • ईमेल आईडी बनाने के लिए अब अपनी डिटेल्स डालें.
  • First Name और Last Name भरें.
  • Gmail आईडी चुनें.
  • अब एक Password बना लें और Conform password में भरें.
  • Gender सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर डालें.
  • Click Next करके Terms and Condition फॉलो करें.
  • Continue to Gmail पर क्लिक करें.
  • अब आपका ईमेल आईडी बनके तैयार है.

तो इस तरह ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके जियो फ़ोन में ईमेल आईडी बना सकते हैं. अब आप इस ईमेल का इस्तेमाल Jio Apps और जियो की किसी भी सर्विस में कर सकते हैं.

No comments