Breaking News

कम बजट में खरीदना चाहते हैं अच्छा Laptop, तो यहां देखें लिस्ट

कम बजट में खरीदना चाहते हैं अच्छा Laptop, तो यहां देखें लिस्ट

अगर आप भी अपने बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 30,000 के आसपास है। तो हम आपके लिए इस बजट की रेंज में आने वाले शानदार ऑप्शन खोज कर लाएं हैं। इस डिवाइस में आपको जरूरत के मुताबिक सारी चीजें मिल जाएंगी। इस लिस्ट में Lenovo से लेकर Asus तक के बड़े ब्रांड शामिल किए गए हैं।

Lenovo-

Lenovo G50 G2 Lenovo के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वाईफाई कनेक्टिविटी वाले इस लैपटॉप में Intel Celeron डुएल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ साथ 256GB स्टोरेज भी दिया गया है। विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस लैपटॉप की कीमत सिर्फ 23,399 रुपए है।

HP Chromebook -

HP Chromebook 11000 NA0002MU अगर आपको छोटा लैपटॉप लेना है, तो आप इसे ले सकते हैं जिसकी डिस्प्ले 11.6 इंच है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी सपोर्ट भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें UD रैम, 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज दिया गया है, इसकी मार्केट कीमत है 29,990 रुपए।

Lenovo IdeaPad-

Lenovo IdeaPad 3 15Lenevo IdeaPad सीरीज के इस मॉडल में 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इससे लैपटॉप में वाईफाई कनेक्टिविटी के अलावा कार्ड रीडर और एचडीएमआई पोर्ट भी मिलता है। इसमें आपको फोन ड्यूल कोर प्रोसेसर के अलावा 8GB रैम 256GB स्टोरेज मिलता है। Window11 के साथ आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 27,989 है।

Asus VivoBook-

Asus VivoBook 14X415MA BV011WAsus के इस लैपटॉप में 14 इंच डिसप्ले के साथ कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 2.0 स्लॉट्स, एक हेडफोन और एक माइक्रोफोन जैक मिलता है। इसमें इंटेल Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 228GB SSD स्टोरेज मिलता है। Window11 OS वाले डिवाइस की मार्केट में कीमत 25,990 रुपए है।


No comments