Breaking News

हिमाचल में तबाहीः 300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 4 NH समेत 876 सड़कें बंद; दो दिन स्कूलों में छुट्टी

हिमाचल में तबाहीः कुल्लू-मनाली में बिजली-मोबाइल नेटवर्क बहाल, आज निकाले जाएंगे 293 सैलानी

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश से प्रदेश के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश को अब तक 323.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

वहीं 876 बस रूट प्रभावित हुई हैं। चार नेशनल हाईवे मनाली चंडीगढ़, पठानकोट चंबा, कालका पिंजौर नालागढ़ स्वारघाट व चंडीगढ़ शिमला भी प्रभावित हुए। मौसम के कहर को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन तक स्‍कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।

बारिश से ब्यास नदी में उफान के कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है। ब्यास नदी ने अपना 28 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। नदी में पहली बार पानी की आवक दो लाख क्यूसेक का आंकड़ा पार कर गई है। 1995 में नदी में अधिकतम 1.61 लाख क्यूसेक पानी की आवक रिकॉर्ड की गई थी।

हिमाचल में तबाहीः

मंडी में हुआ करोड़ों के प्रोजेक्‍ट का नुकसान

राज्य विद्युत परिषद के 126 मेगावाट क्षमता के लारजी प्रोजेक्ट के पावर हाउस में ब्यास नदी का पानी घुस गया है। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पानी से पावर हाउस की चार भूमिगत मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई है।

हिमाचल में तबाहीः

पावर हाउस में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। प्रोजेक्ट बिजली बोर्ड का सबसे बड़ा कमाऊ पूत था। रोजाना एक करोड़ का राजस्व आता था। जल शक्ति विभाग में ही 4680 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे प्रदेश को 323.30 करोड रुपए का नुकसान हुआ हैं। इनमें ऊना जिला की 257 क्षतिग्रस्त योजनाएं भी शामिल है जहां पर लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
एक-एक करके बह गई कारें

कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं। जिससे कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में नदी में वाहन बह गए। वहीं थाना औट के थलौट परिसर में खड़ी जब्‍त गाड़ियां तिनके की तरह ब्‍यास के तेज बहाव में एक-एक करके बह रही हैं। ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल तक ब्यास नदी का पानी पहुंच गया। कोटली से जोगिंदर नगर को जोड़ने वाला एक मात्र (कून का तर पुल ) व्यास नदी के तेज बहाव में बह गया है।

हिमाचल में तबाहीः

स्‍कूलों को किया गया बंद

खराब मौसम के चलते हिमाचल के स्‍कूलों को 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। प्रदेश में खराब मौसम के बाद शिमला-कालका मार्ग पर सभी ट्रेनें निलंबित कर दी गई हैं।

हिमाचल में तबाहीः

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावित

मूसलाधार बारिश से बिलासपुर की अनेकों सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। हाल ही में तैयार किए गए किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े पहाड़ आ गए हैं। इस कारण किसी भी तरह के वाहन को इस मार्ग से जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मार्ग पर पिछले 10 घंटों से कई बार बड़े-बड़े लैंडस्लाइड हो चुके हैं।

हिमाचल में तबाहीः
कालका शिमला रेलवे ट्रैक भी बाधित

भारी बारिश से वर्ल्ड हैरिटेज कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कई जगह भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा है। रविवार को कालका रेलवे स्टेशन से एक भी ट्रेन का संचालन नहीं हो सका। जिस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं 876 बस रूट प्रभावित हुई हैं।

हिमाचल में तबाहीः

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मदद का दिया आश्वासन

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में अपडेट लिया। गृह मंत्री ने दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं जयराम ठाकुर ने भी भारी बारिश पर चिंता व्‍यक्‍त की।

हिमाचल में तबाहीः कुल्लू-मनाली में बिजली-मोबाइल नेटवर्क बहाल, आज निकाले जाएंगे 293 सैलानी


हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश (Rain) के बाद अब हालत थोड़े सुधरे हैं. अब तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. मौसम साफ हुआ है और अब ब्यास नदी का जलस्तर भी कम हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार दोपबर बार कुल्लू, मण्डी तथा लाहौल स्पीति जिला में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश से बाढ़ (Flood) प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के भुंतर, सैंज, कसोल तथा खीर गंगा सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया.

राहत की बात है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में तीन दिन बाद बिजली बहाल हो गई है. इसी तरह से कुल्लू से मनाली के लिए लेफ्ट बैंक से सड़क खुल गई है. पुलिस ने मनाली से नग्गर होते हुए रायसन से कुल्लू के लिए सड़क मार्ग को बहाल किया है. मंगलवार दोपबर बाद इस मार्ग से मनाली में फंसे हुए सैलानियों को निकाला है. करीब 500 से अधिक वाहन मनाली से निकले हैं. ऐसे में लोगों ने राहत की सांस ली. सोमवार रात को सोलन में शामती में लैंडस्लाइड से घरों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को यहां राहत और बचाव का काम हुआ और लोगों को घरों से निकाला गया.

स्पीति घाटी की चंद्रताल झील से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. रेस्क्यू टीम काजा की तरफ से 26 किमी बर्फ हटाकर चंद्रताल से चार किमी पीछे पहुंच गई है. बड़ी बात है कि पैदल चलकर यहां पर रेस्क्यू टीम के कुछ लोग चंद्रताल भी पहुंचे हैं और फंसे हुए लोगों से बात की है. बुधवार को चंद्रताल से काजा के लिए रोड़ बहाल होगा और 293 लोगों को वहां से निकाला जाएगा. बड़ी बात यह है कि मंगलवार को तबीयत खराब होने के चलते यहां से 7 बुजुर्ग और बच्चों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया था.

सीएम सुक्खू कुल्लू में डटे हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने कुल्लू के सैंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की और जान-माल के नुकसान पर संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने क्षेत्र के लिए एक करोड़ रुपये की त्वरित राहत राशि जारी करने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य केन्द्रीय नेताओं से चर्चा की है और सभी ने उन्हें आपदा की इस घड़ी में आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने इसके लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया. ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते चार दिन में इस प्राकृतिक आपदा में प्रदेश में अभी तक 27 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं.

अब तीन दिन साफ रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में आज यानी बुधवार से मौसम साफ रहेगा. 14 जुलाई तक प्रदेश में धूप निकलेगी और राहत और बचाव के काम को गति मिलेगी. 15 जुलाई के लिए प्रदेश में एक बार फिर से येलो अलर्ट रहेगा.


No comments