WI vs IND: तीन दिन में ही वेस्टइंडीज का काम तमाम, भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता डोमिनिका टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से मात दे दी है। भारत ने पहली पारी 421/5 पर घोषित की थी, जिसके बाद वेस्टइंडीज पर 271 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अश्विन ने लिए 12 विकेट
डोमिनिका की इस शानदार जीत में आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी का सबसे बड़ा योगदान रहा। अश्विन ने पूरे मैच में 12 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी पूरे मैच में 5 विकेट लिए। जडेजा को दूसरी पारी में 2 जबकि पहली पारी में 3 विकेट मिले थे। सिराज को पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में भी 1 विकेट मिला। वहीं जयदेव उनादकट को पूरे मैच में कोई विकेट नहीं मिला।
ताश के पत्तों की तरह ढह गई वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। कैरेबियाई टीम की ओर से दूसरी पारी में एलिक एथनाजे ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। जेसन होल्डर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी सिंगल डीजिट स्कोर पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज टैग नारायण चंद्रपॉल दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। वह 28 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना पाए। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने भी 7 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में 50.2 ओवर ही खेल पाई।
वेस्टइंडीज की पहली पारी
बता दें कि डोमिनिका टेस्ट में सबसे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की पहली पारी सिर्फ 150 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में भी विंडीज की ओर से एलिक एथनाजे ने सबसे अधिक 47 रन बनाए थे। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट सिर्फ 20 रन का योगदान दे पाए थे।
यशस्वी और रोहित रहे शतकवीर
इसके जवाब में भारत की बल्लेबाजी शानदार रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने किसी भी भारतीय द्वारा टेस्ट डेब्यू में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 171 रन की पारी खेली।
शुभमन गिल (6) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने भी 76 रन की पारी खेली। वहीं इस मैच में डेब्यू करने वाले दूसरे प्लेयर इशान किशन ने 20 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 1 रन बनाया।
No comments