Breaking News

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट

शिमला: मौसम विभाग के अनुसार रविवार व सोमवार को भारी बारिश का ऑॅरैंज अलर्ट रहेगा, जबकि 25 अगस्त तक खराब रहने वाले मौसम के तहत मंगलवार व बुधवार को यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 20 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मेघ बरसे है, जिसमें राजधानी शिमला में 0.8, डल्हौजी में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में कंडाघाट व अर्की में 3, बीबीएमबी, शिमला, कांगड़ा, बरठी में 2, सोलन, कसौली व बिलासपुर में 1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है।

562 सड़कें, 253 ट्रांसफार्मर, 107 पेयजल योजनाएं बंद

राज्य में 562 सड़कें बंद चल रही हैं। इनमें मंडी जोन के तहत सबसे अधिक 206, शिमला जोन के तहत 115, हमीरपुर जोन की 100 व कांगड़ा जोन की 139 सड़कें शामिल हैं। इनमें से 308 सड़कें 24 घंटे में खुल जाएंगी। राज्य में 253 बिजली ट्रांसफार्मर और 107 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।

No comments