हिमाचल में आने वाले 24 घंटे भारी, 9 जिलों में बाढ़ का रैड अलर्ट
हिमाचल में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। मौसम विभाग की तरफ से आगामी 24 घंटों के लिए 6 जिलों में भारी बारिश और 9 जिलों में बाढ़ आने का रैड अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के भराड़ी में रिकाॅर्ड की गई, जहां पर 213 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि शिमला जिला में 132 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिमला में सुबह 1 घंटे के भीतर ही 62 मिलीलीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व कुल्लू जिलों में बाढ़ का रैड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।
24 घंटों में 9 लोगों की हुई मौत, 2 लापता
पिछले 24 घंटों में राज्य में 9 लोगों की भूस्खलन के कारण मौत हुई है। इसमें मंडी जिला में 7 और शिमला जिला में 2 लोग शामिल हैं। वहीं मंडी 2 लोग लापता हैं। बारिश ने शिमला, मंडी, व सोलन जिला में जमकर कहर बरपाया है। शिमला जिला में 60 से ज्यादा पेड़ गिर गए हैं वहीं 40 भवन खतरे की जद्द में आ गए हैं, जिन्हें खाली करवा दिया गया है। वहीं सोलन जिला के बद्दी में मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते चंडीगढ़-हरियाणा का कनैक्शन कट गया है। राज्य में 61 दिन के मानसून की अवधि में 364 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से भूस्खलन, बाढ़ आने और बादल फटने की घटनाओं में 139 लोग काल का ग्रास बने हैं। राज्य को अब तक 82.91 अरब से अधिक संपत्ति का नुक्सान हो चुका है।
राज्य में 2237 मकान जमींदोज हुए हैं जबकि 9924 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 300 दुकानों व 4783 गऊशालाओं को नुक्सान हुआ है।
3 नैशनल हाईवे व 709 सड़कें बंद
3 नैशनल हाईवे व 709 सड़कें बंद
राज्य में 3 नैशनल हाईवे एनएच-03, एनएच-305 व एनएच-21ए बंद है जबकि 709 सड़कें भी बंद चल रही है। शिमला जोन के तहत सबसे अधिक 220, मंडी जोन के तहत 213, हमीरपुर जोन के तहत 180, कांगड़ा जोन के तहत 93 सड़कें शामिल हैं।
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर रैड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था। आगामी 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश को लेकर रैड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा 9 जिलों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
No comments