Breaking News

पूर्व सैनिक कॉर्पोरेशन ने आपदा राहत कोष के लिए 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया

पूर्व सैनिक कॉर्पोरेशन ने आपदा राहत कोष के लिए 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कॉर्पोरेशन ने शिमला में आपदा राहत कोष के लिए 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

नगर परिषद नेरचौक ने शहीदों के परिवार बालों को किया सम्मानित

नगर परिषद नेरचौक द्वारा मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद की अध्यक्ष नर्बदा अभिलाषी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में शहीदों सम्मान प्रदान करते हुए उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। शहीद परिवारों से कारगिल शहीद टेक सिंह की पत्नी वीना देवी,शहीद यशवंत के पिता राम संग्रेल, नेरचौक के सुकमा शहीद सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी किरण कुमारी व पूर्व सैनिक तपवाल को नगर परिषद की अध्यक्ष नर्बदा अभिलाषी व कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया द्वारा शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस के साथ उन्हे एक एक पौधा भी भेंट किया गया। अध्यक्ष नर्बदा अभिलाषी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम ढांगू वार्ड के गौ सदन में मनाया गया । इसमें शहीदों के परिवारों व पूर्व सैनिको को बुलाकर सम्मानित किया गया। एक शहीद सामरिक भी बनाई गई। शहीदों को पुष्प अर्पित कर याद किया गया। गायक कुलदीप कुमार व ममता द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए।

उसके बाद पौधा रोपण किया गया। 70 औषधीय पौधे लगाए गए। एक पौधा यहां की स्थानीय मिट्टी डालकर दिल्ली भी भेजा। वही सभी मौजूद जनों को एक एक पौधा वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष परम देव , सदस्य शक्ति सिंह,मीना कुमारी,गायत्री देवी, कनिष्ठ अभियंता दीक्षा , सफाई पर्यवेक्षक गोपाल, पार्षद अभिषेक चौहान , मीनाक्षी,पूजा सहित महिला मंडल की सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




No comments