रखेड़ में बारिश का कहर, घर का डंगा गिरा।
मानसून की भारी बारिश के बाद ही ग्राम पंचायत कहारी के गांव ठेड़ा (रखेड़ )में डंगा गिरने से एक घर पर खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को हुई तेज बारिश के बाद ठेड़ा निवासी भुकला राम के घर की सुरक्षा को लगा डंगा गिर गया है, जिससे उनके घर को खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित भुकला राम ने बताया कि अगर आगे भी बरसात इसी तरह जारी रही तो कभी भी रिहायशी मकान को नुकसान हो सकता है।
No comments