Breaking News

सैमसन ने खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी

सैमसन ने खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी

संजू सैमसन: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर जहां टीम इंडिया अभी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। अबतक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस टी20 सीरीज में अबतक टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने शानदार बल्लेबाजी की है।

तिलक वर्मा के अलावा कोई और भी बल्लेबाज नहीं चल सका है। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) फ्लॉप साबित हुए हैं। संजू सैमसन के खराब फॉर्म को देखते हुए अब शायद ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिले।

संजू सैमसन चल रहे हैं खराब फॉर्म में

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन को टीम में चुना गया था लेकिन एक पारी के अलावा संजू सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू सैमसन को वनडे सीरीज के दो मैचों में मौका दिया गया था जिसमें संजू सैमसन 9 और 51 रनों की पारी खेलते हैं। वहीं, टी20 सीरीज में अबतक खेले गए दो मैचों में संजू सैमसन बिलकुल फ्लॉप साबित हुए हैं और दो पारियों में उनके बल्ले से कुल 19 रन ही निकले हैं।

टी20 में रहा है खराब प्रदर्शन

बता दें कि, संजू सैमसन का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में शानदार रहा है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अबतक संजू सैमसन फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं, बात करें अगर संजू सैमसन के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की तो संजू ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 19 मुकाबले खेलें हैं जिसमें संजू सैमसन के बल्ले से मात्र 18.82 की औसत से 320 रन बनाए हैं।

जबकि संजू का स्ट्राइक रेट भी 131.15 का रहा है। अगर संजू सैमसन ऐसे ही टी20 फॉर्मेट में खेलते रहे तो उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं जाएगा और उन्हें टी20 फॉर्मेट से हमेशा के लिए बाहर होना पड़ सकता है।

No comments