इंडिया से हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान ने खोया आपा, बोले “अब सीधा वर्ल्ड कप में”

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) की अगुवाई में आयरलैंड को भारतीय टीम के हाथों तीन मैच की टी20 सीरीज़ में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने आयरिश खिलाड़ियों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज़ की। भारत ने 2-0 से श्रृंखला पर कब्जा किया। वहीं, सीरीज़ गंवा देने के बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) काफी निराश नज़र आए। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बयान दिया।
Paul Stirling ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर दिया बयान
भारत के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ गंवा देने के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि भारत के ख़िलाफ़ टी20 और आने वाली सभी सीरीज़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियो का पड़ाव होंगी। कप्तान ने बताया,
“हमने थोड़े समय तक अच्छा खेला मैचों में। बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। लेकिनहमें अच्छे से फ़िनिश करने की ज़रूरत है और अगले सीरीज़ में हमें इन चीज़ों को अमल पर लाना होगा। उम्मीद है कि हम ये सीख लेंगे।भारत के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं। यहां अच्छे दर्शकों के सामने खेलना शानदार है। अगर आज रात हमें कुछ नए चेहरे मिलते तो और भी ख़ुशी होती। यह अब अगले 10 महीनों के लिए एक बिल्डअप है। हमारे लिए अगले साल के टी20 विश्व कप की तैयारी का पड़ाव है। कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़े मिलेंगे और हमें उन्हें परखना होगा।”
Paul Stirling की अगुवाई में आयरलैंड को मिली हार
बता दें कि 23 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना था, लेकिन डबलिन में मूसलधार बारिश होने की वजह से इस भिड़ंत को रद्द करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम शुरुआती दो मैच अपने नाम कर चुकी थी, इसलिए उसने 2-0 से सीरीज़ पर कब्जा कर लिया। पहले मैच को भारत ने डीएलएस विधि के तहत 2 रन से जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया की 33 रन से शानदार जीत हुई। इसी के साथ से मेहमान टीम ने श्रृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
No comments