Breaking News

मलबे में दबे पत्नी, बेटी व बहन की तलाश में बैठा नितेश, अभी तक नहीं लगा उनका कोई सुराग

 


मंडी के पंडोह बाँध के साथ लगते गांव सांबल में भारी बारिश के कारण एक घर में अचानक मलबा आ गया जिसके बाद से अभी परिवार के तीन सदस्यों का कोई पता नहीं मिला है। इस हादसे की चपेट में 22 वर्षीय नितेश का पूरा परिवार आ गया। नितेश हर दिन यह आस लगाता है कि आज के सर्च ऑपरेशन में उसकी पत्नी बहन और बेटी का कोई सुराग मिलेगा। लेकिन अभी तक इन तीनों का कोई पता नहीं मिला है।

बता दें कि 14 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण नितेश के घर में सुबह के करीब 5 बजे अचानक मलबा आ गया था। जिसके बाद सभी लोग घर से बाहर आ गए। लेकिन नितेश की 6 महीने की बेटी घर के अंदर ही थी। बेटी सानिया को लेने उसकी मां और नितेश की बहन घर के अंदर ही गई थी की अचानक मलबा उनके घर में घुस गया और सभी मलबे की चपेट में आ गए।

नितेश की 45 वर्षीय मां रचना देवी और 11 वर्षीय एक अन्य बहन गोपी मलबे की चपेट में आ गई और उसके साथ बहती चली गई। लेकिन दोनों मां-बेटी को गांव वालों की मदद से बाहर निकाल दिया। जबकि नितेश और उसकी एक अन्य 15 वर्षीय बहन जाह्नवी ने भागकर खुद की जान बचाई। लेकिन उसकी पत्नी, बेटी और बहन मलबे में दब गए जिनका अभी तक कोई नामोनिशान नहीं मिला है।

लेकिन नितेश पर आई दुःख घड़ी यहीं रुकी, जहां एक ओर नितेश अपनी पत्नी, बेटी और बहन के न मिलने से परेशान है वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने उसकी मां का पैर भी काट दिया है। 14 अगस्त की बारिश ने नितेश के परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक तीनों सदस्यों का कोई पता नहीं मिला है।


No comments