गगल से दिल्ली का हवाई सफर टैक्सी से भी सस्ता, इतने हजार रुपए किराया
दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज के डेढ़ घंटे के सफर के लिए किराया चार हजार रुपए से शुरू हो रहा है। वहीं धर्मशाला से अगर दिल्ली जाने के लिए किसी टैक्सी को हायर करें तो उसके लिए 13 से 17 हजार रुपए अलग-अलग सीट वाली टैक्सियों के लिए चुकाने होंगे। बहरहाल पर्यटन के ऑफ सीजन में हवाई किराया टैक्सियों के किराये से भी कहीं सस्ता है। इसके अलावा हवाई जहाज के माध्यम से जहां डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकता है, वहीं टैक्सी के माध्यम से सात से आठ घंटे लगते हैं।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल में जुलाई माह में भारी बारिश से आई आपदा के अब पर्यटक पहाड़ों का रुख नहीं कर रहे हैं। इसके चलते गगल एयरपोर्ट पर आने वाली हवाई उड़ानों में भी कटौती हुई है। हवाई उड़ानों में कटौती के साथ ही हवाई किराये में भी भारी कमी आई है। यह किराया अब इतना रह गया है कि किसी व्यक्ति को टैक्सी का किराया भी हवाई जहाज की अपेक्षा भारी पड़ेगा।
No comments