सीढ़ियां चढ़ने और उतरने पर फूलती है सांस? तो है बड़े संकेत

बेहतरीन शरीर और रोग मुक्त होने के लिए डाइट और कसरत काफी जरूरी है लेकिन आजकल व्यस्तम जिंदगी के शेड्यूल के कारण फिजिकल एक्टिविटी नहीं हो पाती है और यही कारण बन जाता है आपके अंदर बीमारियों का खतरा बढ़ता जाता है। काम के बढ़ते दबाव के बीच वर्कआउट के लिए समय निकाला काफी मुश्किल होता है। ऐसे में जब कभी-कभी एक्सरसाइज करने जाते हैं तो सांस फूलने लगती है। कई बार तो हर दिन एक्सरसाइज करने वालों की भी सांसें फूलने लगती है और यह मामूली बाल नहीं है क्योंकि यह हार्ट अटैक की तरफ इशारा करती है। चलिए तो जानते है हेल्थ एक्सपर्ट क्या कहते है।
सांस फूलना हार्ट अटैक का संकेत
अगर आप थोड़ी सी एक्सरसाइज करके या कुछ सीढ़ियां चढ़कर सांस फूलने जैसी समस्या महसूस करते हैं तो यह हार्ट से जुड़ा कोई गंभीर संकेत हो सकता है. जब हार्ट पर्याप्त खून पंप नहीं कर पाता है, तब इस तरह की समस्या होती है। ऐसा न करने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
सांस फूलना इन बीमारियों की ओर भी इशारा
वर्कआउट के बाद सांस फूलना दिल ही नहीं दूसरी बीमारियां का खतरा भी पैदा कर सकता है। अगर कई दिन के बाद एक्सरसाइज शुरू किया और सांस फूले तो समझ जाएं कि इसकी वजह कुछ और भी हो सकती है। ये समस्याएं फेफड़ों या सांस से जुड़े संक्रमण भी हो सकते है।
इस मामले में हेल्थ एक्सपर्ट्स की क्या राय?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब पहली बार सांस फूले तो डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर आपके साथ यह हो क्यों रहा है इसके पीछे के कारण आखिर है क्या?। डॉक्टर टेस्ट या किसी दूसरे माध्यम से जांच कर कारण का पता लगा सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि कहीं सांस फूलने की समस्या किसी अंदरूनी बीमारी की वजह से तो नहीं है। ज्यादातर मामलों में इसका इलाज हो सकता है। इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, सिर्फ इस तरह के संकेत पर अलर्ट रहना चाहिए।
No comments