भारत में अलग-अलग रंग की नम्बर प्लेट क्यों होती है?
जब भी आप किसी सड़क से गुजरते होंगे तो आपको कई सारे वाहन आते-जाते दिखाई देते होंगे। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि उनमे से अलग-अलग वाहनों के नम्बर प्लेट्स अलग-अलग रंग के होंगे। किसी नम्बर प्लेट का रंग सफेद होगा तो किसी का पीला और किसी का काला।
क्या आपने कभी सोचा है कि इन अलग-अलग कलर के नम्बर प्लेट्स के पीछे क्या कारण हो सकता है, नहीं न। तो कोई बात नहीं, हम इस Article में आपको बताएंगे कि आखिर क्यों अलग-अलग गाड़ियों में अलग-अलग रंगों के नम्बर प्लेट्स लगे होते हैं।
कितने रंगों की होती है नंबर प्लेट?
सबसे पहले हम जानेंगे कि भारत में नम्बर प्लेट्स कितने रंगों की होती है। परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार, भारत में 6 रंगों और 1 विशेष चिन्ह वाले यानि कुल 7 तरह के नम्बर प्लेट्स प्रयोग होतें हैं। ये रंग हैं –
1) सफेद रंग (White Color)
2) पीला रंग (Yellow Color)
3) लाल रंग (Red Color)
4) नीला रंग (Blue Color)
5) काला रंग (Black Color)
6) हरा रंग (Green Color)
विशेष चिन्ह वाले नम्बर प्लेट्स – तीर के चिन्ह वाली नंबर प्लेट
1) सफेद रंग की नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of White Color Number Plates in India
सबसे पहले जानेंगे सफेद रंग की नम्बर प्लेट का मतलब। इस रंग की नम्बर प्लेट केवल उन वाहनों में लगाई जाती है, जो प्राइवेट यानि पर्सनल यूज के लिए होती हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके घर में कोई बाइक या कार है और आप उसका प्रयोग अपने पर्सनल कामों के लिए करते हैं तो उसका नंबर प्लेट सफेद रंग का होगा। इस तरह की गाड़ियों का आप व्यावसायिक यूज नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर परिवहन विभाग आप पर तगड़ा जुर्माना लगा सकता है।
2) पीले रंग की नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of Yellow Color Number Plates in India)
Source
आपने सड़क पर जितने भी ऑटो, टैक्सी, कैब, बस, ट्रक या इस तरह के जितने भी वाहन देखे होंगे, उन सभी में पीले रंग की नम्बर प्लेट्स लगी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पीले रंग की नम्बर प्लेट्स सिर्फ कॉमर्शियल यूज वाले वाहनों को ही मिलती है। यानि परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार, अगर आप अपने वाहन का व्यावसायिक उपयोग यानि पैसे कमाने के लिए करते हैं तो आपको पीले रंग की नम्बर प्लेट लगवाना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, इस तरह के वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ जाएगा।
3) लाल रंग की नंबर प्लेट का मतलब (Meaning of Red Color Number Plates in India)
लाल रंग की नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों में ही लगाई जाती हैं। इन नंबर प्लेट्स पर नंबर के बजाए अशोक चिह्न लगाया जाता है। इनके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर भी लगाई जाती है, जिन्हें कोई कार निर्माता कंपनी टेस्टिंग या फिर प्रोमोशन के लिए सड़कों पर उतारती है। हालांकि इस तरह के वाहनों को टेम्पोरेरी नंबर मिलता है। तो आगे से जब भी आप लाल रंग की नम्बर प्लेट देखें और उस पर अशोक चिन्ह दिखे तो समझ जाएइगा कि ये किसी वीवीआईपी की गाड़ी है और अगर उस पर कोई नम्बर लिखा मिले तो इसका मतलब है कि वो गाड़ी टेस्टिंग के लिए मार्केट में उतारी गई है।
4) नीले रंग की नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of Blue Color Number Plates in India)
नीले रंग के नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है। नीले रंग की नंबर प्लेट वाले वाहनों में विदेशी राजदूत या राजनयिक या यूनाइटेड नेशंस के प्रतिनिधि यात्रा करते हैं। दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि जिस तरह साधारण गाड़ियों के नंबर प्लेट पर वाहन जिस राज्य का है उस राज्य का कोड लिखा होता है ठीक उसी तरह नीले रंग के नंबर प्लेट वाले वाहनों को जिस देश के राजनयिक को ये जारी की जाती है उसके देश के कोड इस पर लगाए जाते हैं।
5) काले रंग की नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of Black Color Number Plates in India)
आम तौर पर काले रंग की नंबर प्लेट वाले वाहन कम देखने को मिलते हैं। हालांकि इनका भी कॉमर्शियल वाहनों के जैसे ही उपयोग होता है लेकिन ये किराये पर दी गई होती हैं और ऐसी नंबर प्लेट के वाहन को चलाने के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इस तरह के नंबर प्लेट वाली गाड़ियां ज्यादातर लग्जरी होटल या किसी बड़ी कंपनी के पास देखी जाती हैं। इसमे काले रंग की नंबर प्लेट पर पीले रंग से उसका नंबर लिखा होता है। ये गाड़ियाँ किसी होटल, कंपनी या संस्था में किराये पर लगी होती हैं और सिर्फ उसी के लिए हीं काम करती हैं।
6) हरे रंग की नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of Green Color Number Plates in India)
हरे रंग की नंबर प्लेट को कुछ साल पहले हीं इंट्रोड्यूस किया गया है। इस रंग की नंबर प्लेट को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिजर्व रखा जाता है। देशभर में रजिस्टर्ड सभी इलेक्ट्रिक वाहनों चाहे वो निजी हो या कॉमर्शियल, सभी पर सिर्फ हरे रंग की नंबर प्लेट ही लगाई जाती है। हालांकि निजी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्लेट पर नंबर सफेद रंग से लिखा होता है जबकि कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर पीले रंग से लिखा होता है।
7) तीर वाले चिन्ह के नम्बर प्लेट का मतलब (Meaning of Aerrow Number Plates in India)
तीर के निशान वाली नंबर प्लेट सिर्फ सेना से जुड़े वाहनों में लगाए जाते हैं। सैन्य वाहनों से जुड़े इस तरह की नंबर प्लेट के लिए अलग तरह की नंबर प्रणाली का उपयोग किया जाता है जिसमें नंबर के साथ तीर का चिन्ह भी होता है। ऐसी गाड़ियों की नंबर प्लेट में नंबर के पहले या तीसरे अंक के स्थान पर ऊपरी ओर इशारा करते तीर का निशान होता है, जिसे ब्रॉड एरो कहा जाता है।
तीर के बाद के पहले दो अंक उस साल को दिखाते हैं, जिसमें सेना ने उस वाहन को खरीदा था, यह नम्बर 11 अंकों का होता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ऐसी नंबर प्लेट वाले वाहनों से देश में किसी भी टोल पर पेमेंट नहीं लिया जाता है।
No comments