Eye Flu होने पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां
मानसून अपने साथ जितना सुहावना मौसम लेकर आता है उनता ही अधिक बिमारियों को अपने साथ लेकर आता है। भारी बारिश में बुखार और आंखों की बिमारी यानी आई फ्लू होने का खतरा ज्यादा हो जाता है। कंजक्टिवाइटिस में आंखों का सफेद हिस्सा पूरी तरह लाल हो जाता है, आंखों में चिपचिपाहट और पानी की दिक्कत होती हैं। अगर आपको आई फ्लू हो जाता है, तो भूलकर भी ये गलतियां ना करें।
आई फ्लू के दौरान कॉन्टेक्ट लेंस-
अगर आपको आई फ्लू हो जाता है, तो आपको इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको आई फ्लू के दौरान कॉन्टेक्ट लेंस का यूज़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करने से आपके आंख में इंफेक्शन बढ़ सकता है और आपकी आंखों की रोशनी भी से प्रभावित हो सकती है।
स्टेरॉयड ड्रॉप्स-
आई फ्लू से प्रभावित लोगों को डॉक्टर की सलाह स्टेरॉयड ड्रॉप्स या अन्य कोई आई ड्रॉप आंख में डालनी चाहिए। क्योंकि बिना जानकारी के आप खतरे को न्यौता देते है। जिसे आप अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते है।
एंटीबायोटिक ड्रॉप का प्रयोग-
अगर आपकी आंख में आई फ्लू हुआ है और आप किसी एंटीबायोटिक ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो इस एंटीबायोटिक ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरूर डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि एंटीबायोटिक ड्रॉप्स थी आपकी आंखों में इंफेक्शन कर सकती हैं।
इंटरनेट पर वायरल नुस्खों का प्रयोग-
आज के आधुनिक दौर को हम इंटरनेट दौर भी कह सकते हैं, क्योंकि आज इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक नुस्खे आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन अगर आपको आई फ्लू हुआ है, तो आपको भूल कर भी इंटरनेट पर वायरल उसको का प्रयोग नहीं करना है। क्योंकि कुछ नुस्खे फेक भी होते हैं, जिससे आपकी आंखों खतरा हो सकता है।
No comments