Breaking News

Indian Coast Guard में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, 1 सितंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रॉसेस

indian-coast-guard-recruitment-2023

भारतीय तट रक्षक बल की ओर से असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती बैच 2/2024 के लिए हो रही है। भर्ती के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2023 से स्टार्ट हो जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 15 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक भरा जा सकता है।

Coast Guard Assistant Commandant 02/2024 Recruitment 2023: क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 60 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक/ लॉ/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा कॉमर्शियल पायलट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 19 एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। योग्यता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

Indian Coast Guard Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को 5 चरणों से होकर गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (CGCAT), दूसरे चरण में प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड (PSB), तीसरे चरण में फाइनल सिलेक्शन बोर्ड (FSB), चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन और अंत में पांचवें चरण में इंडक्शन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

आपको बता दें कि पहले चरण का एग्जाम दिसंबर 2023 में, स्टेज-2 का आयोजन जनवरी 2024, स्टेज-3 का आयोजन जनवरी-अप्रैल 2024, स्टेज-4 का आयोजन जानवर-मई 2024 और स्टेज-5 का आयोजन जून 2024 के मध्य में किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह सभी तिथियां संभावित हैं।

No comments