Breaking News

'बुमराह पर समय और पैसा बर्बाद', Kapil Dev ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

'बुमराह पर समय और पैसा बर्बाद', Kapil Dev ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

भारतीय टीम में चोटो का सिलसिला लगातार चल रहा है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले खुद को चोटिल कर लेते है। वहीं जब बात आईपीएल खेलने की आती है तो यही खिलाड़ी खुद को फिट घोषित कर देते है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया इंजरी से जूझ रही है।

ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। इसी बीच भारतीय टीम को 1983 में विश्व कप जीताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। आईए जानते है क्या कुछ उन्होंने इस लेख के जरिए।

कपिल देव ने बुमराह पर खड़े किए सवाल-

कपिल देव सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज और बयान को सुखियों में बने रहते है। लेकिन, इस बार उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने द वीक के इंटरव्यू में कहा कि,


"बुमराह को क्या हुआ? उसने इतने विश्वास के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन अगर वह वहां नहीं होता... तो हमने उस पर वक़्त बर्बाद किया।"

वहीं उन्होंने बायें हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कहा कि, "ऋषभ पंत... इतना महान क्रिकेटर. अगर वह वहां होता तो हमारा टेस्ट बेहतर होता।"

आईपीएल खेलने पर उठाए सवाल

कपिल देव उन खिलाड़ियों से काफी ज्यादा नाराज है जो देश से ज्यादा आईपीएल को अहमियत देते है और चोटिल होकर बैठ जाते है। इसी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि,

“भगवान दयालु है, ऐसा नहीं है कि मुझे कभी चोट नहीं लगी। लेकिन आज, वे साल में 10 महीने खेल रहे हैं। उस पर संदेह का लाभ दें, लेकिन हर किसी को खुद की देखभाल करनी होगी। आईपीएल महान चीज़ है लेकिन आईपीएल आपको खराब भी कर सकता है। क्योंकि, छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप आईपीएल खेलेंगे, लेकिन छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे। आप ब्रेक ले लेंगे. मैं इसके बारे में बहुत खुला हूं।"

गौरतलब है कि टीम इंडिया को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलने है।जिसमें से एक एशिया कप है और दूसरा एकदिवसीय विश्व कप है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को एकदम फिट करना चाहेंगी और खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश रहने वाली है।

No comments