मंडी: एक ही जगह जलीं दोनों की चिताएं, पत्नी के जाने का सदमा सह नहीं सका पति, चंद घंटे बाद मौत
मंडी: एक ही जगह जलीं दोनों की चिताएं, पत्नी के जाने का सदमा सह नहीं सका पति, चंद घंटे बाद मौत: शादी के दौरान सात जन्म तक एक साथ रहने की कसमें खाई थी. अब निभाईं भी. 50 साल तक एक साथ जीए और अब दुनिया से एक साथ ही रुखसत हो गए. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट का है. यहां पर पत्नी की मौत के गम में पत्नी ने भी चंद घंटे बाद दम तोड़ दिया और दोनों की चिताएं कुछ घंटों के अंतराल पर एक ही जगह जलीं.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट की पंचायत देव ब्राडता के गांव लोअर संदोआ का यह मामला है. पत्नी की मौत के बाद नब्बे साल के पति के भी प्राण चले गए. लोअर संदोआ निवासी रघुनंदन (90) रिटायर्ड हेडमास्टर थे. उनकी पत्नी इन्द्री देवी (74) की मंगलवार दोपहर मौत हो गई. अभी पत्नी की चिता की आग को चंद ही घंटे बीते थे कि अचानक उनके पति की तबीयत खराब होने लगी. मंगलवार शाम को सात बजे शाम रघुनंदर ने भी अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि इंद्री देवी पिछले कुछ साल से कैंसर से जूझ रही थी. लंबे समय से बीमार चल रही इंद्री देवी की जैसे ही मौत हुई. उनके पति यह सदमा बदार्श्त नहीं कर सके. इस दौरान उनकी भी तबीयत बिगड़ी तथा 6 घंटे बाद प्राण त्याग दिए. शाम को मौत होने के बाद अगले दिन बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.90 वर्षीय रघुनंदन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत्त रिटायर हुए थे और पत्नी 74 वर्षीय इन्द्री देवी और बेटे के साथ रहते थे. फिलहाल, उनके निधन पर स्थानीय लोगों और नेताओं ने शोक जताया है.
No comments