Breaking News

Neeri Syrup Uses in Hindi – नीरी सिरप के उपयोग, फायदे व नुकसान

Neeri Syrup Uses in Hindi – नीरी सिरप के उपयोग, फायदे व नुकसान

Neeri Syrup Uses in Hindi – आज के इस पोस्ट में आप लोगों को नीरी सिरप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. यह बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली एक आयुर्वेदिक दवा है. यह ख़ास तौर से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से मिलकर बनाया गया है तथा इसका इस्तेमाल किडनी से जुड़ी बीमारियों में किया जाता है.

किडनी से जुड़े बीमारियों से संबंधित व्यक्ति अक्सर नीरी सिरप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये जरुरी है कि जो चीजें हम यूज कर रहे हैं उसकी जानकारी पता हो. इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों Neeri Syrup Uses in Hindi के बारे में बताएँगे. नीरी सिरप क्या है? इसके क्या उपयोग हैं? नीरी सिरप के फायदे व नुकसान संबंधित सभी जरुरी चीजें जानेंगें. तो चलिए जानते हैं…

नीरी सिरप क्या है? What is Neeri Syrup in Hindi

नीरी सिरप Aimil कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधि है. यह ख़ास जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से बनी है. इस सिरप का उपयोग किडनी से जुड़ी परेशानियों जैसे- पथरी, पेशाब में जलन, किडनी संक्रमण आदि में किया जाता है. चूँकि नीरी सिरप किडनी से जुड़ी समस्याओं के लिए बनाया गया है, इसलिए इसे Neeri KFT Syrup भी कहा जाता है.

नीरी सिरप की सामग्री- Composition of Neeri Syrup in Hindi

नीरी सिरप मुख्य रूप से एक आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें कई तरह के आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो इस प्रकार है…

शिलाजीत
शीतल चीनी
गोखरू
लज्जलू
सेंधा नमक
कृतैवा
दारूहरिद्रा
बर्गेनिया लिगुलाटा
मुलीशर
छरिल्ला
इक्षु

नीरी सिरप में उपर्युक्त जड़ी-बूटियाँ शामिल रहती है. इन्हीं जड़ी बूटियों से मिलकर नीरी सिरप का निर्माण किया जाता है.

नीरी सिरप के उपयोग- Neeri Syrup Uses in Hindi

नीरी सिरप का उपयोग मुख्य रूप से किडनी से जुड़ी बीमारी में किया जाता है. इसके अलावा निम्नलिखित समस्याओं, लक्षणों और बीमारियों के उपचार में भी नीरी सिरप का उपयोग किया जाता है…

पेट की समस्या
मूत्र मार्ग में संक्रमण
गैस्ट्रिक जलन
जीवाणु संक्रमण
लीवर सिरोसिस
भूख की कमी
किडनी स्टोन

नीरी सिरप की खुराक- Neery Syrup Dose in Hindi

नीरी सिरप के खुराक ( Neery Syrup Dose in Hindi ) की बात करें तो अलग-अलग मरीज के लिए इसकी खुराक अलग अलग होती है. यह व्यक्ति की स्थिति, उम्र, लिंग और पिछली बीमारियों पर निर्भर करती है. 5 से 10 साल के बच्चों के लिए नीरी सिरप की डोज 5ml दिन में 2 या 3 बार ले सकते हैं.

यदि कोई मरीज युवा है तो उसे 5 से 10ml की खुराक दिन में 2/3 बार लेने की सलाह दी जाती है. नीरी सिरप की उचित खुराक के लिए आप डॉक्टर से परामर्श लें. वे आपकी स्थिति उम्र और अन्य जानकारियों क्व आधार पर सही खुराक की सलाह देंगे.

नीरी सिरप के फायदे- Benefits of Neeri Syrup in Hindi

नीरी सिरप के उपयोग करने से कई प्रकार के फायदे होते हैं. ये किडनी और पेट से जुड़ी समस्याओं को ख़त्म करती हैं. नीरी सिरप के निम्नलिखित फायदे होते हैं…किडनी की पथरी को ख़त्म करती है.
पेशाब में जलन को कम करती है.
पेशाब के रास्ते में होने वाले दर्द को दूर करता है.
मूत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करती है.
एसिडिटी के कारण होने वाली जलन को कम करता है.
UTI इन्फेक्शन की समस्या में फायदेमंद होता है.

नीरी सिरप के दुष्प्रभाव- Neeri Syrup Side Effects in Hindi

वैसे तो नीरी सिरप आयुर्वेदिक औषधि है जिनके साइड इफ़ेक्ट कम देखने को मिलते हैं. फिर भी कुछ मरीजों में इस दवा के इस्तेमाल से ये नुकसान हो सकते हैं…रक्तचाप
एलर्जी
हाइपरटेंशन
नीरी सिरप के अधिक सेवन से होंठ, जीभ या गले में सूजन हो सकती है.

नीरी सिरप कैसे काम करती है? How Neeri Syrup Works in Hindi

नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये मूत्राशय से जुड़े संक्रमण को दूर करता है. यह मूत्राशय की ताकत को बढ़ाकर प्रोस्टेटिक की जटिलता को कम करता है. यह किडनी के स्वास्थ्य को बेहतर करती है.

नीरी सिरप की कीमत- Neeri Syrup Price in Hindi

नीरी सिरप की कीमत ( Neeri Syrup Price in Hindi ) की बाते करें तो 200ml वाले पैक 220 रुपए में आती है.
नीरी सिरप को स्टोर कैसे करें?

नीरी सिरप को स्टोर करने के लिए आप अपने रूम के टेम्परेचर पर ही रख सकते हैं. इसके लिए कोई ख़ास तापमान की जरुरत नहीं होती है. बच्चों की पहुँच से दूर स्टोर करके रखें.
नीरी सिरप से जुड़ी सावधानियांबच्चों और गर्भवती महिलाओं को सेवन से चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.
शराब के साथ इस दवा का सेवन न करें.
कोई सर्जरी हुई है तो डॉक्टर को सूचित करें.
डॉक्टर के बताये खुराक का पालन करें.
ब्लड प्रेशर की समस्या है तो डॉक्टर को बताएं.

नीरी सिरप से जुड़ी अक्सर पूछे जानें वाले सवाल- FAQ For Neeri Syrup in Hindi

Q1. नीरी सिरप दिन में कितनी बार ले सकते हैं?

नीरी सिरप दिन में 2 या अधिकतम 3 बार ले सकते हैं.

Q2. नीरी सिरप का उपयोग क्यों की जाती है?

किडनी और पेशाब से जुड़ी समस्याओं के लिए नीरी सिरप का इस्तेमाल किया जाता है.

Q3. नीरी सिरप का सेवन कैसे करें?

नीरी सिरप का सेवन भोजन से पहले या बाद में किया जा सकता है. परन्तु किसी भी दवा का सेवन करने से डॉक्टर से परामर्श लें.

Q4. नीरी सिरप की कीमत कितनी है?

नीरी सिरप के 200ml की कीमत 220 रुपए है.

Q5. नीरी सिरप लेने का तरीका क्या है?

नीरी सिरप को हलके गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए.


No comments