Breaking News

OMG ! जिंदा निकली मलबे में दबी लड़की, एसएसबी के जवानों ने निकाला सुरक्षित

जिंदा निकली मलबे में दबी लड़की, एसएसबी के जवानों ने निकाला सुरक्षित

राजधानी शिमला के फागली में मलबे में दबी एक लड़की को एसएसबी के जवानों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते जगह-जगह भारी भूस्ख़लन हुआ था। वहीं पिछले कल भूस्ख़लन से आए मलबे की चपेट में दो परिवार के 10 लोग आ गए थे।

इस सभी में से पांच को 5 घंटे रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला गया, जबकि 5 अन्य की मौत हो गई थी। प्रदेश में तीन दिन से भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, बादल फटने और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 55 लोगों की जान चली गई।

जबकि करीब 10 से 12 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिनके परिजन लापता है, वह पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि रेस्क्यू शुरू किया जा सके।

फागली हादसे में इनकी मौत
फागली के भूस्ख़लन में कमला ठाकुर (52 ), सुनीता (36), सलाऊदीन (30), याशीर खान (28) तथा एक अन्य व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई।

यह घायल
वहीं पूजा ठाकुर (26 ), दीपक (26), नवीन (43), खुर्शीद (50), निरमा (23), विकास (42) और ममता (19) को चोटें आई है।

No comments