Breaking News

पथरी की दवा जड़ी बूटी, स्टोन के लिए 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटी दवा

पथरी की दवा जड़ी बूटी, स्टोन के लिए 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटी दवा

पथरी की दवा जड़ी बूटी – आज के समय में बहुत से लोग पथरी की समस्या से परेशान हैं. किडनी स्टोन यानी की गुर्दे की पथरी किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ी परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि इसके कारण असहनीय दर्द होता है. जो लोग पहले से किडनी स्टोन से परेशान हैं उन्हें इसे बाहर निकालने के लिए कई तरीके के नुस्खे आजमाने होते हैं जबकि कुछ को दवाओं का सहारा लेना पड़ता है.

यदि आप भी पथरी की समस्या से पीड़ित हैं तो ये पोस्ट पढ़ें. इस पोस्ट में आपको पथरी की जड़ी बूटी वाली दवा के बारे में बताने वाले हैं. कई ऐसी जड़ी बूटियां है जो पथरी का इलाज करने के लिए कारगर है.

पथरी को बाहर निकालने के लिए आयुर्वेदिक तरीकेऔर जड़ी बूटी बहुत ही फायदेमंद है. इसमें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. इस लेख में हम आपको ऐसे 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं, जो पथरी को तोड़कर शरीर से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे. इससे पहले पथरी होने के कारण और लक्षणों को जानते हैं…

पथरी होने के कारण

  • पथरी होने के कई कारण जिम्मेदार हैं. इन कारणों में निम्नलिखित मुख्य है…कम पानी पीने की आदत
  • मूत्रमार्ग में अवरोध होना
  • विटामिन ‘सी’ या कैल्शियम वाली दवाओं का अधिक सेवन करना
  • लम्बे समय तक शैयाग्रस्त रहना
  • वंशानुगत पथरी होने की तासीर
  • बार-बार मूत्रमार्ग में संक्रमण होना
  • हाइपर पैराथायराइडिज्म की तकलीफ होना

पथरी होने के लक्षण

यदि आपको किडनी या गुर्दे और मूत्रनलिका में पथरी की समस्या हो जाती है तो आपके शरीर में इसके कई लक्षण देखने को मिलते हैं. पथरी की समस्या होने पर ये लक्षण दिखते हैं…

  • पेशाब करते समय दर्द.
  • एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना.
  • मूत्र में खून आना.
  • मूत्र से असामान्य गंध आना.
  • मूत्र में धुंधलापन होना.
  • ​पेशाब करने की इच्छा सामान्य से अधिक.


पथरी को ख़त्म करने के लिए 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटी दवा


जड़ी बूटियों की मदद से कई रोगों का उपचार किया जाता है. पथरी की समस्या के लिए भी कुछ जड़ी बूटी दवा के रूप में कार्य करती है. इन जड़ी बूटियों के सेवन से पथरी यानी स्टोन की समस्या को ख़त्म किया जा सकता है. तो चलिए पथरी की जड़ी बूटी कौन सी है? इसके बारे में जानते हैं…

1. पथरी की देसी जड़ी बूटी – गिलोय


गिलोय एक जानी मानी जड़ी बूटी है. कोरोना काल में इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल इम्युनिटी बढाने के लिए किया जाता था. इसका वानस्पतिक नाम टिनोस्पोरा कोर्डिफोलिया है. वनों में पाई जाने वाली इस बेल को पथरी और पथरी से जुड़े अन्य रोगों के इलाज के लिए बहुत कारगर माना गया है. पेशाब करते समय अगर जलन महसूस हो, तो गिलोय के तने का चूर्ण (10 ग्राम), आंवले के फलों का चूर्ण (10 ग्राम), सोंठ चूर्ण (5 ग्राम), गोखरु के बीजों का चूर्ण (3 ग्राम) और अश्वगंधा की जड़ों का चूर्ण (5 ग्राम) लिया जाए और इसे 100 मिली पानी में उबाल कर इसके काढ़े को रोगी को रोजाना दिन में एक बार पिलाना काफी फायदेमंद होता है. इससे पथरी की समस्या समाप्त हो सकती है.

2. पथरी की जड़ी बूटी इलाज – अश्वगंधा

अश्वगंधा कई बिमारियों में एक जड़ी बूटी की तरह इस्तेमाल की जाती है. यह पथरी के दर्द को कम करने के साथ-साथ उसे टोड़कर बाहर निकालने का काम करती है. पथरी की समस्या में आपको अश्वगंधा की जड़ों का गुनगुना रस पीने से बहुत फायदा मिलेगा. ज्यादा राहत पाने के लिए आप अश्वगंधा की जड़ों का रस और आंवला का रस समान मात्रा में मिलाकर करीब आधा कप पी लें. ऐसा करने से मूत्राशय और मूत्र मार्ग में होने वाली जलन की समस्या कम हो जाती है. इतना ही नहीं ये मिश्रण पथरी को गलाकर पेशाब मार्ग से बाहर भी निकाल फेंकता है.

3. पथरी की जड़ी बूटी दवा – पत्थरचट्टा

पथरी की समस्या में पत्थरचट्टा क सेवन कभी फायदेमंद है. यह औषधीय गुणों से भरपूर एक ऐसा पौधा है, जिसका प्रयोग किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है. यह एक ऐसा पौधा है, जिसको पूरे भारत में उगाया जाता है. अगर आप पथरी की समस्या से परेशान हैं तो आपको पत्थरचट्टा का सेवन आपके लिए किसी रामबाण नुस्खे से कम नहीं है.

4. जड़ी बूटी वाली पथरी की दवा – पुनर्नवा

पुनर्नवा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो किडनी में पथरी की समस्या को दूर करने के लिए बहुत असरदार होता है. पथरी की वजह से कमर और पेट में दर्द होने पर पुनर्नवा, कचूर और अदरक की समान मात्रा लेकर रोगी को खिलाना चाहिए. इससे दर्द में तुरंत आराम मिलता है. इस मिश्रण को पानी में उबालकर और रोगी को दिन में दो बार एक-एक कप पिलायें. माना जाता है कि यह पथरी को धीरे-धीरे गला देता है और पथरी मूत्रमार्ग से होती हुई बाहर निकल जाती है.

5. पथरी की रामबाण जड़ी बूटी – आंवला

आंवला एक खट्टे फलों में शुमार किया जाता है. इससे कई प्रकार के औषधी का निर्माण किया जाता है. पेशाब में जलन या फिर पेशाब न आने की समस्या में आंवला बेहद गुणकारी माना गया है. इस स्थिति में आंवला का रस, शुगर और घी का मिश्रण आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. अगर आपको पथरी की समस्या है तो आपको आंवले के रस के साथ इलायची के दानों को मिलाना है और गुनगुने पानी में डालकर पीना है. कुछ ही दिनों में आपको पथरी की समस्या में राहत मिलेगी.

No comments