Breaking News

SSC MTS 2023 में पुछे गए 1200+ प्रश्नोत्तर भाग -20

SSC MTS 2023 में पुछे गए 1200+ प्रश्नोत्तर

SSC MTS 2023 में पुछे गए 1200+ प्रश्नोत्तर भाग -20



SSC MTS Exam Question Paper Set 9 2023 – एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न आप सभी परीक्षार्थी इस पेज पर नीचे चेक कर सकते हैं | आप सभी परीक्षा दे रहे हैं ,या दे चुके हैं ,तो अपने परीक्षा प्रश्न पत्र या आंसर की से जुड़ी पूरी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को मिल रही है | एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को जानने के लिए काफी इच्छुक है | तो आप सभी नीचे दिए गए प्रश्नों को क्रमबद्ध तरीके से पढ़ें ,इस प्रकार के प्रश्न एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं | आप सभी घर बैठे इस वेबसाइट के माध्यम से एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं | 

SSC MTS Exam Question Paper Check 2023

SSC MTS Exam Question Paper Answer key 2023 – एसएससी एमटीएस परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर या परीक्षा आंसर की को लेकर जो भी महिला पुरुष अभ्यार्थी चिंतित हैं ,तो इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाएं एसएससी एमटीएस परीक्षा प्रश्न पत्र तथा आंसर की से जुड़ी पल-पल की जानकारी इस वेबसाइट पर अपडेट हो रही है | आप सभी इस पेज पर उपलब्ध हर एक प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें | प्रश्न पत्र को पढ़ने के बाद आप सभी उत्तर स्वयं सोचे तथा उत्तर का मिलान करें | प्रश्न पत्रों के साथ-साथ आप सभी नीचे दिए गए प्रश्न आंसर की को चेक कर सकते हैं | एसएससी एमटीएस परीक्षा में इस प्रकार के प्रश्न लगातार पूछे जा रहे हैं | एसएससी एमटीएस परीक्षा में किस पाठ्यक्रम से कितने प्रश्न पूछे जा रहे हैं | इसकी जानकारी के लिए इस पेज पर उपलब्ध नीचे दिए गए सारणी को देखें | 

SSC MTS Exam Question Paper Subject Wise Check 2023

SSC MTS Recruitment 2023 –
विभाग का नाम एसएससी एमटीएस 2023
नौकरी का नाम एसएससी एमटीएस
अनुभव फ्रेशर एवं अनुभवी
भुगतान UR/OBC/EWS – Rs-100
कार्य श्रेणी एसएससी सरकारी नौकरी
अप्लाई मोड ऑनलाइन
परीक्षा मोड ऑनलाइन
नौकरी क्षेत्र पुरे भारत के लिए

परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि के अनुसार

नोट – भारतवासी महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार यदि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं | सभी भारतवासियों को सूचित किया जाता है कि किसी को भी नौकरी खोजने की आवश्यकता नहीं है | इस पेज के माध्यम से सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले दी जाती है | यदि महिला पुरुष घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो इस पेज के माध्यम से जुड़े रहे, बीते हुए वर्ष में लगभग 1200 महिला पुरुष उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी इस पेज के माध्यम से प्राप्त हुआ है | आने वाले सरकारी नौकरी ,सरकारी परीक्षा, रिजल्ट ,सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, की जानकारी सही और सटीक सबसे पहले सभी राज्य के अभ्यर्थियों को इस पेज के माध्यम से प्राप्त होगा |


SSC MTS Exam Question Paper Subject Wise PDF 2023 –
SSC MTS 2023 में पुछे गए 1200+ प्रश्नोत्तर

एसएससी एमटीएस 2023 का परीक्षा प्रश्न पत्र में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं | एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों की जांच आप सभी दिन प्रतिदिन इस पेज पर आकर कर सकते हैं | एसएससी एमटीएस परीक्षा प्रश्न पत्र का PDF नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं | एसएससी एमटीएस परीक्षा में बैठने से पहले सभी राज्य के महिला पुरुष उम्मीदवार इस पेज पर दी गई प्रश्न पत्र को अवश्य पढ़ें यह प्रश्न पत्र एक्सपोर्ट के द्वारा अपडेट किया गया है | आप सभी के परीक्षा में इस प्रकार के प्रश्न अवश्य आएंगे | एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र पीडीएफ आप सभी को जल्दी व्यवसायिक के माध्यम से प्राप्त होगा | SSC MTS Exam Question Paper Check 2023

SSC MTS Question Paper 2023 –

एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न | नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें तथा इसका उत्तर आप सभी को नीचे प्राप्त होगा |
(1) टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है ?
(A) समानुपाती कर
(B) प्रगतिशील कर
(C) प्रतिगामी कर
(D) ह्रासमान कर
(2) आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है ?
(A) निर्माता
B) विश्व अर्थव्यवस्था
(C) उपभोक्ता
(D) बिचौलिया
(3) नौकरशाही के सिद्धान्त के संस्थापक जनक कौन थे ?
(A) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(B) मैक्स वेबर
(C) एल्टन मेयो
(D) हर्बर्ट साइमन
(4) अब्दुल फजल किस सूफी सन्त के पुत्र थे ?
(A) शेख मुबार
(B) हजरत ख्वाजा
(C) नसीरुद्दीन चिराग
(D) बाबा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(5) फ्रांसीसी क्रान्ति किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1917
(B) 1911
(C) 1789
(D) 1790
(6) “वंदेमातरम्’ गीत किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) गीतांजली
(B) आनन्द मठ
(C) इण्डियन पीपल
(D) पॉवर्टी एण्ड अन- ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(7) जीका वायरस का वाहक कौन-सा मच्छर है ?
(A) क्यूलैक्स
B) ऐडिस
(C) एनाफिलीज
(D) क्यूलिसीटा
8. भूतापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहाँ होता है ?
(A) आइसलैण्ड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) रूस
(D) जापान
(9) विलगित प्रोटीन की पहचान हेतु शोषक तकनीक क्या है ?
(A) उत्तरी शोषक
(B) पश्चिमी शोषक
(C) दक्षिणी शोषक
(D) क्लोनिंग
(10) गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है ?
(A) अन्तरावस्था में
(B) पूर्वावस्था में
(C) मध्यावस्था में
(D) जाइगोटीन में(11) ट्यूब लाइट के साथ प्रयुक्त चोक’ मूलतः क्या है ?
(A) प्रेरक
(B) संधारक
(C) परिणामित्र
(D) प्रतिरोधक
(12). क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) कैल्सियम ऑक्साइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सोडियम सिलिकेट
(13) पर्वतों की लगातार श्रृंखला कौन-सी है, जिस उत्पत्ति भारत की समुद्री सीमा के लगभग समानान्तर है ?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) पूर्वी घाट
(D) पश्चिमी घाट
(14) थोरियम का सबसे बड़ा भण्डार कहाँ है ?
(A) चीन
(B) यू.एस.ए.
(C) भारत
(D) फ्रांस
(15) निम्नलिखित में से कौन-सा देश इच्छामृत्यु के कानूनी बनाने वाला विश्व का प्रथम देश बना ?
(A) बेल्जियम (C) डेनमार्क
(B) नीदरलैण्ड
(C) डेनमार्क
(D) कनाडा
(16) शिव कुमार शर्मा किसके प्रसिद्ध वादक हैं ? (B) बाँसुरी
(A) सितार
(B) बाँसुरी
(C) सतूर
(D) तबला
(17) निम्नलिखित में से “ब्लेड रनर’ के नाम से कौन जाना जाता है ?
(A) उसैन बोल्ट
(B) ऑस्कर लियोनार्ड कार्ल पिस्टोरियस
(C) कार्ल लूइस
(D) बैन जॉनसन
(18) निम्न में से किस देश को पहले सीलोन कहा जाता था ?



(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) मॉरीशस
(D) सूरीनाम
(19) भारत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 सितम्बर
(B) 14 नवम्बर
(C) 14 दिसम्बर
(D) 14 जून

(20) सुतीर्थ मुखर्जी एक भारतीय.
(A) गोल्फर
(B) बैडमिंटन खिलाड़ी
(C) तैराक
(D) टेबल टेनिस खिलाड़ी

Question Answer key –
1,b 2,a 3,b 4,a 5,c 6,b 7,b 8,a 9,b 10,c 11,a 12,d 13,d 14,c 15,b 16,c 17,b 18,b 19,a 20,d


SSC MTS Question Paper Subject Wise 2023 –

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |

प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

No comments