Breaking News

दूसरे T20 रिंकू ने दिखाई धोनी की झलक, तूफानी पारी खेल एशिया कप के लिए ठोकी दावेदारी

दूसरे T20 रिंकू ने दिखाई धोनी की झलक, तूफानी पारी खेल एशिया कप के लिए ठोकी दावेदारी

रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ तहलका मचा दिया। उन्होंने इस मैच में तूफानी पारी खेली या यूं कहें उनके भीतर धोनी की आत्मा आ गई थी। तूफानी पारी खेलकर उन्होंने एशिया कप के लिए दावेदारी ठोक दी है। उनकी तूफानी पारी का वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि इस मैच में कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।

रिंकू सिंह ने दिखाई धोनी की झलक

आयरलैंड के खिलाफ जब ऋतुराज गायकवाड़ अर्धशतक जमाकर आउट हुए तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने इस मैच में बिल्कुल धोनी झलक दिखा दी और आईपीएल के अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी ये पारी देखकर सबको धोनी की याद आई। इसी के साथ रिंकू ने एशिया कप के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है क्योंकि सोमवार को दिल्ली में एशिया कप 2023 के लिए टीम का चयन होना है जहाँ खुद रोहित शर्मा मौजूद रहने वाले हैं। ऐसे में क्या पता रिंकू को इस टूर्नामेंट में मौका मिल जाए। यहाँ देखें रिंकू सिंह की तूफानी पारी की झलक।

अर्धशतक से चूके रिंकू सिंह

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस मैच में अपने अर्धशतक से चूक गए। रिंकू ने 21 गेंदों में 3 छक्के-2 चौके की मदद से 38 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई। वैसी ही जैसी धोनी किया करते थे। अगर रिंकू को और मौके मिलते हैं तो वो और अच्छा कर सकते हैं। एशिया कप की टीम में शामिल करना चयनकर्ताओं का एक अच्छा फैसला भी हो सकता है क्योंकि वो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। बता दें कि रिंकू के आलावा इस मैच में भारत की तरफ से गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से 58 रन की तूफानी पारी खेली।

No comments