Breaking News

Video को MP4 Format में Convert करना है आसान, जानें तरीका

Video को MP4 Format में Convert करना है आसान, जानें तरीका

अक्सर यूजर जब अपने डिवाइस पर किसी वीडियो को चलाने की कोशिश करते हैं, तो वीडियो प्ले नहीं होता है। क्या आपके साथ ही कभी ऐसा हुआ है? यदि हां, तो क्या आपने कभी इसके फॉर्मेट पर ध्यान दिया है।

अगर आपके डिवाइस पर कोई वीडियो नहीं चलता है, तो इसका मतलब है कि आपका मीडिया प्लेयर उस वीडियो के फॉर्मेट को स्पोर्ट नहीं कर रहा। ऐसे में वीडियो को अपने डिवाइस पर चलाने का सबसे अच्छा तरीका है उसके फॉर्मेट को बदल दिया जाए।

MP4 एक ऐसा फॉर्मेट है जो सभी मीडिया प्लेयर पर प्ले हो जाता है। वहीं, MKV फॉर्मेट कई वीडियो में मिलेगा लेकिन इस फॉर्मेट को कई मीडिया प्लेयर रीड नहीं करते। हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप MKV फॉर्मेट को आसानी से MP4 में बदल सकते हैं।

VLC प्लेयर पर ऐसे करें कनवर्ट

वीएलसी प्लेयर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए मीडिया प्लेयर्स में से एक है। वीएलसी में कनवर्ट करने के लिए सबसे पहले VideoLAN के होमपेज में जाएं। इसके बाद ऊपर दिए Media ऑप्शन पर क्लिक करें। Media ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इन्ही ऑप्शन्स में से आपको Convert/Save ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एक पॉप अप आएगा। यहां आपको Add ऑप्शन दिखाई देगा, वहां जाकर क्लिक करें। उसके बाद आप अपने डिवाइस के किसी भी फोल्डर से फाइल को इंपोर्ट कर सकते हैं। उसके बाद अपनी पसंद का फॉर्मेट चुनें।

MP4 फॉर्मेट के लिए H.264+Mp3(MP4) ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस ऑप्शन को चुन सकते हैं, जहां फाइल को ट्रांसफर करना है और फिर Start बटन पर क्लिक कर दें। आपके वीडियो का फॉर्मेट MP4 में बदल जाएगा।

Cloud Convert के जरिए बदलें वीडियो का फॉर्मेट

अगर आप वीडियो के फॉर्मेट को बदलने के लिए कोई सॉफ्टवेयर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप वेब सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लाउड कनवर्ट के जरिए आप MP4 फॉर्मेट में अपने वीडियो को बदल सकते हैं।

क्लाउड कनवर्ट के होमपेज पर जाएं। अपनी फाइल को अपलोड करें। आप Select File पर क्लिक करके या फाइल को ड्रैग करके वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। वीडियो के फॉर्मेट लिस्ट पर जाएं और MP4 फॉर्मेट चुनें। आप क्वालिटी को भी यहां सेट कर सकते हैं।

इसके बाद लाल रंग के Start Conversion बटन को क्लिक करें। वीडियो का कनवर्जन शुरू हो जाएगा। वीडियो जब कनवर्ट हो जाएगा तब एक ग्रीन रंग का Download बटन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करके अपने सिस्टम में डाउनलोड कर लें।

No comments