शिमला में 19 से 22 सिंतबर तक लगेंगे भर्ती शिविर, इन पदों पर होंगी भर्तीयां, ये चाहिए योग्यता
रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर के भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि एसआइएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर की ओर से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शिमला जिले में 19 से 22 सितंबर तक रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
एसआइएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी के माध्यम से जिले में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएंगी।
ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेंटीमीटर, छाती 80-85 सेंटीमीटर व उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच, भार 56 किलोग्राम से ज्यादा 90 किलोग्राम से कम व योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण व ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें तैनाती स्थलों पर तैनाती दी जाएगी।
इतना मिलेगा प्रतिमाह वेतन और जरूरी कागजात
चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद 16500 से 19000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते, ईपीएफ, ईएसआइ, ग्रेच्युटी, बोनस, इंक्रीमेंट्र, पेंशन व बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार के लिए सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व रोजगार पहचानपत्र सहित पहुंचना है।
रोजगार मेले की तारीख और स्थान
19 सितंबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय टुटू, 20 सितंबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय ननखड़ी, 21 सितंबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय को बसंतपुर व 22 सितंबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय छोहारा में रोजगार मेला लगेगा।
No comments