Breaking News

हिमाचल में 6 दिन मौसम खराब, कांगड़ा और चंबा में बारिश

हिमाचल में 6 दिन मौसम खराब, कांगड़ा और चंबा में बारिश

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम (Weather) ने करवट ली है. मंडी जिले में बुधवार से ही बादल छाए हुए हैं. शिमला (Shimla) में भी धूप नहीं निकली है और धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग ने 13 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही छह दिन मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है.

बुधवार सुबह नौ बजे मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया कि अगले तीन घंटे में मंडी, कांगड़ा, चंबा और सिरमौर के कुछ इलाकों में बारिश होगी. तीन घंटे के दौरान चंबा के डलहौजी, चुराह, सलूणी और चंबा शहर में बारिश का अनुमान है. वहीं, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर और इंदौरा में भी बारिश के आसार हैं. प्रदेश में 13 से 18 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा. बीते 12 घंटे में कांगड़ा में 57 एमएम, नाहन में 44 एमएम और पावंटा साहिब में 17 एमएम पानी बरसा है.

उधर, मंगलवार को किन्नौर के नेसिंग में भी नेशनल हाईवे पांच घंटे तक बाधित रहा. निगुलसरी के बाद यहां भी एनएच पर लैंडस्लाइड हुआ है. निगुलसरी में बीते छह दिन से नेशनल हाईवे बंद है. मार्ग की बहाली का काम अंतिम चरण में हैं. अगले चौबीस घंटे में यह मार्ग बहाल हो सकता है.

रात को चार घंटे बंद रहा कालका शिमला हाईवे
सोलन जिले में चक्की मोड पर नेशनल हाईवे की रिपेयरिंग के चलते कालका शिमला हाईवे को बीती रात 11 बजे से बुधवार सुबह 3 बजे तक बंद रखा गया था. अब यह मार्ग खोल दिया गया है.

अब तक 428 लोगों की मौत
गौरतलब है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में 24 जून से 12 सितंबर तक 428 लोगों को मौत हो चुकी है. इसमें 158 लोगों की मौत सड़कों हादसों में हुई है. आपदा के चलते 2611 घर पूरी तरह ढह हो गए हैं. साथ ही 11010 आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस दौरान 318 दुकानें और 5897 गोशालाएं भी ढहीं हैं. मॉनसून सीजन में अब तक 8679.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में 165 लैंडस्लाइड और 72 बार फ्लैश फ्लड आया है.

No comments