हिमाचल के भागसूनाग वाटरफॉल में देखते-देखते बह गया जालंधर का युवक
एक पल पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे पहले दोस्त ने पानी (Water Flow) के तेज बहाव को पार किया था, दूसरा भी ठीक वैसे ही दूसरी तरफ पहुंच जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पानी में पंजाब के युवक का हाथ छूटते ही जीवन की डोर भी हाथ से छूट गई। करीब 40 मिनट बाद पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसूनाग झरने (#BhagsuNagwaterfall) में पंजाब के एक युवक के बहने का वीडियो रविवार को सामने आया है। अचानक ही झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। इसी बीच दोस्तों की टोली को दूसरे छोर से रेस्क्यू (Rescue) करने की कोशिश की गई।
वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को हाथ पकड़कर रेस्क्यू कर लिया गया, हालांकि बहने वाले युवक ने भी रेस्क्यू कर रहे व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था, लेकिन हाथ अचानक ही छूट गया। बता दे कि पंजाब के युवको की टोली भागसूनाग वाटर फॉल में नहाने उतरी थी।
घटना शनिवार की है। घटनास्थल से डाउन स्ट्रीम (Down stream) में पंजाब (Punjab) के जालंधर के रहने वाले 32 वर्षीय पवन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार का शव बरामद कर लिया गया।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को घटना के 40 मिनट बाद ही पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया था।
No comments