काहरी नर्सरी से काहरी कोठी तक रोड का कार्य शुरू हो गया है. कुलदीप सिंह पठानिया ने किया भूमि पूजन।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने ग्राम पंचायत काहरी में काहरी से कोठी- कुट संपर्क सड़क मार्ग के विस्तार के तहत काहरी- गुन्ना नाला तक के प्रथम चरण के कार्य का भूमि पूजन किया । आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने कहा की 87 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाली काहरी- गुन्ना नाला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को दो माह के भीतर पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने कहा की क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को विस्तार देना, विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन के साथ शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर पर बल दिया जा रहा है।
No comments