Breaking News

हिमाचल शर्मसार! ससुरालियों ने महिला के बाल काटे, गांव में मुंह कालाकर घुमाया

हिमाचल शर्मसार! ससुरालियों ने महिला के बाल काटे, गांव में मुंह कालाकर घुमाया

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है. यहां पर एक महिला के साथ ससुरालियों में सारी हदें पार कर दी. यहां पर ससुरालियों ने महिला के बाल काट दिए और साथ ही उसका मुंह काला करते हुए सरेराह घुमाया.

बड़ी बात है कि महिला का जब मुंह काला किया और उसे गांव में घुमाया गया तो किसी भी ग्रामीण ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. उलटा सब लोग वीडियो बनाते रहे. पूरा मामले की जानकारी पुलिस को जब मिली तो हड़कंप मच गया. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के भोरंज का यह मामला है.यहां पर एक गांव में यह घटना पेश आई है. घटना का तीन मिनट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला का मुंह काला करने के बाद उसे घुमाया जा रहा है और इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं और हंस रहे हैं. हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें मिली है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ मारपीट और बाल काटे गए हैं. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि मनोह गांव की यह महिला कुछ माह पहले घर से चली गई थी. कथित तौर पर बताया जा रहा है महिला किसी पुरुष के साथ भागी थी. इस दौरान जब वह घर लौटी तो सुसरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए. साथ ही उसे सरेराह गांव में मुंह काला करके घुमाया.


No comments