Breaking News

इस शिवलिंग में परशुराम ने मारा था अपना फरसा, यहां दर्शन मात्र से ही कर्ज से मिलती है मुक्ति

इस शिवलिंग में परशुराम ने मारा था अपना फरसा, यहां दर्शन मात्र से ही कर्ज से मिलती है मुक्ति

तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में स्थित मुक्तेश्वर मंदिर की अपनी अलग ही मान्यता है. कहा जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग का जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं को कर्ज और कष्ट से मुक्ति मिलती है. यही वजह है कि इस शिवलिंग के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी यहां आते हैं.

पुजारी जयदीप बताते हैं कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही कर्ज और कष्ट से मुक्ति मिल जाती है. यही वजह है कि इस मंदिर का नाम भी मुक्तेश्वर रखा गया है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.

छिपे हुए शिव के गणों को मुक्ति मिली थी

मंदिर पर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु लवी बाल्यान ने बताया कि मुक्तेश्वर मंदिर की मान्यता है कि लोग यहां अपना पाप, समस्याएं और कष्ट से मुक्ति के लिए आते हैं. मान्यता है कि भगवान परशुराम ने अपना फरसा इस शिवलिंग को मारा था, जिसकी वजह से यह शिवलिंग टूटा हुआ है और इसमें छिपे हुए शिव के गणों को मुक्ति मिली थी. यह शिव मंदिर काफी प्राचीन है.


No comments