Breaking News

रजिस्ट्रेशन लिंक खुला, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई, नोट कर लें परीक्षा तारीखें

रजिस्ट्रेशन लिंक खुला, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई, नोट कर लें परीक्षा तारीखें

इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इग्नू टीईई के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ignou.ac.in. आवेदन करने के स्टेप्स की जानकारी नीचे विस्तार में दी हुई है.
ये हैं जरूरी तारीखें

इग्नू दिसंबर टीईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है. इस तारीख को शाम 6 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं एग्जाम डेट्स की बात करें तो इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन का आयोजन 1 दिसंबर 2023 से 6 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, इग्नू दिसंबर 2023 टर्म एंड एग्जामिनेशन की शुरुआत संभवत: 1 दिसंबर 2023 से होगी और 06 जनवरी 2024 (30 वर्किंग डेज़ में) तक पेपर आयोजित होंगे. एग्जामिनेशन फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट्स सबमिशन और प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन) सबमिट करने के लिए ऑनलाइन सबमिनशन लिंक खोल दिया गया है. इसके साथ ही शेड्यूल से लेकर जरूरी गाइडलाइंस और निर्देश भी यहां जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को इसके मुताबिक ही फॉर्म जमा करना है.

इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाईआवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.

यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Link for online submission of examination form for December 2023 TEE (For ODL STUDENTS). इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर स्क्रऑल करें और ‘Proceed to fill online examination form’ पर क्लिक करें.

अब अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर लॉगिन करें. प्रोग्राम सेलेक्ट करें और रीजनल सेंटर भी चुनें.
अब एग्जाम सेंटर कोड और दूसरी जरूरी इंफॉर्मेशन डालें.
अब फॉर्म पूरा भरकर सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
इसका प्रिंट निकाल लें.

No comments