Breaking News

इन शानदार मैसेज के जरिए अपने टीचर को दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश

happy teacher day

भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वप्पली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है. शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है, हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और हमें एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं जो अपने छात्रों का हर पल हर क्षण जीवन बेहतर बनाते हैं. इस दिन को और खास बनाते हैं और अपने प्यारे गुरूजनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. (Happy Teacher's Day 2023)

Teacher’s Day Wishes Images: इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को इन स्पेशल मैसेज के साथ दें बधाई, हमेशा उनके दिल में रहेंगे


जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिंदगी बदल देता हैं।

दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती है।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

ज्ञान देने वाले गुरू का वंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है!!

जिंदगी से जिसने सोना बनाया
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसमें मार्ग दिखाया,
उस गुरू को शत-शत नमन!

शिक्षक होते हैं ज्ञान की ज्योति, सदा देते ज्ञान के मोती
रखे हमेशा बच्चों का ध्यान, नहीं कम होने देते कभी ज्ञान

गुरु का कमंडल, है ब्राह्मण का मंडल
गुरु का पाणी, निर्जीव को भी देते वाणी

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया।

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूंढने की चिंगारी जला देता है।

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सिखाकर इम्तहान लेता है
और वक्त इम्तहान लेकर सिखाता है।

मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!


Happy Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर इन संदेशों के जरिए जताएं अपने गुरु का आभार


जो हमें इंसान बनाएं,

करवाते हैं सही-गलत की पहचान,

भविष्य के निर्माता को शत-शत नमन.

आपको शिक्षक दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते

शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डांट से

जीवन जीना हमें सिखाते !

Happy Teachers Day !

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान

जो करता है वीरों का निर्माण

जो बनाता है इंसान को इंसान

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा

शिक्षक देते हैं जीवन जीने का ज्ञान

बनाते हैं सच्चा इंसान

शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

क्या दूं गुरु-दक्षिणा

मन ही मन मैं सोचूं,

चुका न पाऊं ऋण मैं

अगर जीवन भी अपना दे दूं.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

ज्ञान का भण्डार है गुरुदेव

भविष्य के लिए करते हैं तैयार

उन गुरुओं के आभारी हम करते हैं अपार सम्मान

शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर

तो साहस बढ़ाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !

Happy Teachers Day !

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान

पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

Happy Teachers Day !

शांति का पढ़ाया पाठ

अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें

नफरत पर विजय हैं प्यार

Happy Teachers Day !


Happy Teachers Day Wishes And Quotes In Hindi: शिक्षक दिवस पर शायरी के जरिए दीजिए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023शिक्षक ही दिखाता है सफलता का मार्ग! शिक्षक के चरणों में होता है स्वर्ग! उनका कभी ना करें अनादार! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


शिक्षक भवसागर की नाव है! जिसने साथ पकड़ा तर जाएगा, जिसने साथ छोड़ा डूब जाएगा! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन का हर पाठ पढ़ाया, सही गलत का भेद बताया! जब से गुरु का साया पाया! जीवन में उजियाला आया! ऐसे महान शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ईश्वर से भी बढ़कर महान है गुरु! ज्ञान और विज्ञान का निधान है गुरु! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


गुरु के मिलने से ज्ञान मिलता है! ज्ञान मिलने से ही सम्मान मिलता है! गुरु का आशीर्वाद हो और मन में हौसला! तो अपनी मेहनत से पूरा जहांन मिलता है! आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Teachers Day 2023 Wishes: शिक्षक दिवस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें 'टीचर्स डे' की शुभकामनाएं


आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

Teachers Day Wishes And Quotes In Hindi: शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2023 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, शिक्षक दिवस पर शायरी, शिक्षक दिवस पर दो शब्द, टीचर्स के लिए दो लाइन शायरी शिक्षक दिवस की मुबारक Shayari, Teachers Day Quotes in Hindi, Happy Teachers Day Wishes In Hindi, Teachers Day Shayari In Hindi 2 Line, Teachers Day Status In Hindi, Happy Teachers Day Message In Hindi, Teachers Day Quotes In Hindi For Students, Teachers Day Quotes in Hindi For Teachers,


No comments