धर्मशाला: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकटों की भारी डिमांड, साइट हुई ठप्प
धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच की टिकट इस मैच की टिकटों की भारी मांग को देखते हुए साइट ठप्प पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक 22 अक्तूबर को धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की टिकटें शुक्रवार को बिकना शुरू होनी थीं लेकिन इस मैच की टिकटों की भारी मांग को देखते हुए साइट ठप्प हो गई। इस मैच के लिए शुक्रवार रात से दर्शकों के लिए टिकट बुकिंग शुरू होनी थी।
धर्मशाला में बनेगी 9 पिचें
धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के मैचों के लिए एचपीसीए 9 पिचें तैयार कर रही है। इसमें केवल 3 ही पिचों पर विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा 6 अन्य बनाई जा रही पिचों पर टीमें अपनी-अपनी प्रैक्टिस मैदान पर कर पाएंगी। जानकारी के मुताबिक इस मैदान में हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद मिलते देखने को मिलती है।
इस बार गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिलेगा। अब इस मैदान की आऊट फील्ड भी तेज होगी। आऊट फील्ड तेज होने के चलते रन बचाना बहुत मुश्किल होगा। फिलहाल ग्राऊंड में आऊट फील्ड बनाने को लेकर काम चल रहा है लेकिन धर्मशाला में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिशों के चलते आऊट फील्ड को बनाने का काम प्रभावित हुआ है। एचपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तैयारियां बारिश खत्म होते ही शुरू कर दी जाएंगी।
Tags:
- What is the ticket price for IND vs NZ match?
- How to buy India vs NZ tickets?
- How to book an India vs New Zealand match?
- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच कैसे बुक करें?
No comments