IBPS 2023: RRB Clerk Main परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से RRB Clerk Main परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड कहां से और कैसे डाउनलोड करना है यहां उसकी पूरी जानकारी है।
IBPS RRB Clerk Main परीक्षा के उम्मीदवार 16 सितंबर से पहले अपना एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें, कि IBPS RRB Clerk Main की परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। जिनमें प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। इस परीक्षा का कुल समय 2 घंटे होगा और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक क्षमता से संबंधित सवाल इस परीक्षा में पूछे जाएंगे। यह परीक्षा हिंदी व अग्रेंजी दोनों भाषाओं में होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
IBPS RRB Clerk Main परीक्षा के एडमिट को इन 6 चरणों की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है।
पहले चरण: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
दूसरा चरण: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को IBPS RRB Clerk Main परीक्षा के एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण: एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन डिटेल्स डाल कर सब्मिट करनी होगी।
चौथा चरण: जैसे ही उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स सबमिट करेगा, उसके सामने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
पांचवां चरण: उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड अच्छे से चेक कर उस पेज को डाउनलोड कर लेना है।
छठे और अंतिम चरण में उम्मीदवार को इस एडमिट कार्ड की आगे जरूरत होगी, इसीलिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखनी चाहिए।
No comments