Breaking News

OMG इस देश में 5 पैसे में मिलता है 1 लीटर पेट्रोल

OMG इस देश में 5 पैसे में मिलता है 1 लीटर पेट्रोल

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उस देश में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती है। अगर किसी देश में पेट्रोल और डीजल के रेट ज्यादा हैं तो जाहिर सी बात है कि वहां महंगाई भी ज्यादा होगी। ऐसा इसलिए कि पेट्रोल और डीजल के रेट बढने से सीधा असर किसी भी वस्तु के ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर पड़ता है और माल ढुलाई का रेट बढ जाता है जिस कारण महंगाई भी बढ जाती है।

कुछ दिन पहले अमेरिका में क्रूड ऑयल माइनस में चला गया था जिसकी चारों तरफ चर्चा हुई थी और अपने देश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने की मांग उठी थी और इसी के साथ पेट्रोल और डीजल की प्राइस भारत में ट्रेंड करने लगी। ऐसे में मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि क्यों न दूसरे देशों में पेट्रोल और डीजल के रेट चेक किया जाए और जब मैने चेक किया तो मैं ये देखकर हैरान रह गया कि कुछ देशों में पेट्रोल एक लीटर पानी की बोतल से भी सस्ता है।

आप भी उन देशों के नाम जानने को बेताब होंगे तो आइए जानते हैं उन दस देशों के बारे में जहाँ आपको एक लीटर पेट्रोल या डीजल खरीदना आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगा।

आगे बढने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस पोस्ट में बताए गए सभी आंकड़े 4 मई 2020 तक के है। इसके अलावा इस पोस्ट में हमने भारतीय मुद्रा में पेट्रोल की कीमत के आधार पर उस देश की रैंकिंग तय की है।
इन 10 देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

10) म्यानमार (Myanmar)
इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है म्यानमार। पहाड़ों पर बसे इस खूबसूरत देश में 4 मई 2020 को पेट्रोल यानि गैसोलिन की कीमत 27.40 रूपए यानि 0.36 डॉलर जबकि डीजल की कीमत 26.09 रूपए यानि 0.35 डॉलर थी। अब आप सोच रहे होंगे कि म्यानमार की जीडीपी भारत से बहुत कम है फिर भी वहाँ पेट्रोल के दाम इतने कम क्यों हैं।

हम आपको बताना चाहेंगे कि भारत के एक रूपए की कीमत म्यानमार के 18.47 रूपए के बराबर है यानि म्यानमार में पेट्रोल की कीमत 508.47 म्यानमारी क्याट और डीजल की कीमत 484.18 म्यानमारी क्याट के बराबर है। इसका मतलब ये हुआ कि म्यानमार की लोकल करेंसी में पेट्रोल और डीजल बहुत महंगा है।

9) कुवैत (Kuwait)

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी वाले देश कुवैत में पेट्रोल की कीमत 0.34 डॉलर यानि 25.66 रूपए है जबकि डीजल की कीमत 0.37 डॉलर यानि 28.10 रूपए है। वहीं अगर कुवैती दिनार में पेट्रोल की कीमत देखी जाए तो यह 0.11 कुवैती दिनार प्रति लिटर है जबकि डीजल के लिए कुवैत के नागरिकों को प्रति लिटर 0.12 कुवैती दिनार पे करना पड़ता है।

8) अल्जीरिया (Algeria)

उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया में भी पेट्रोल की कीमत भारत से कम है। यहाँ एक लीटर पेट्रोल के लिए अल्जीरियन्स को 41.97 अल्जीरियन दिनार पे करना पड़ता है जबकि डीजल की कीमत 23.06 अल्जीरियन दिनार है। बात करें अगर भारतीय मुद्रा में तो यहाँ पेट्रोल की कीमत 24.63 रूपए यानि 0.32 डॉलर और डीजल की कीमत 13.53 रूपए यानि 0.18 डॉलर है। पेट्रोल की कीमतों के मामले में अल्जीरिया 8वे स्थान पर है लेकिन डीजल की कीमत के मामले में यह 5वें पायदान पर है।

7) नाइजीरिया (Nigeria)

अफ्रीका का ही एक देश है नाइजीरिया। इसकी गिनती विश्व के कुछ गरीब देशों में होती है। लेकिन क्रूड ऑयल का दुनिया में 12वां सबसे बड़ा उत्पादक देश होने के बावजूद भी यहाँ लोकल करेंसी में पेट्रोल-डीजल महंगे हैं। नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमत 123.50 नाइजीरियन नाइजर है जबकि डीजल की कीमत 226.25 नाइजीरियन नाइजर है।

भारतीय मुद्रा में इसे कैलकुलेट करें तो नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमत 23.88 रूपए यानि 0.32 डॉलर और डीजल की कीमत 43.75 रूपए यानि 0.58 डॉलर होगी। इस तरह अगर भारतीय मुद्रा से रेट कम्पेयर किया जाए तो हम पाएंगे कि नाइजीरिया की लोकल करेंसी में पेट्रोल और डीजल महंगे हैं।

6) मलेशिया (Malaysia)

साउथईस्ट एशिया का देश मलेशिया इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। मलेशिया में आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 21.91 रूपए यानि 0.29 डॉलर देने होंगे जबकि डीजल के लिए 24.54 रूपए यानि 0.32 डॉलर चुकाने पड़ेंगे। अगर बात करें मलेशियन रिंगिट में पेट्रोल की कीमत की तो यह 1.25 रिंगिट प्रति लिटर है जबकि यहाँ डीजल की कीमत 1.4 रिंगिट प्रति लीटर के रेट से मिलेगा जो वहाँ लोकल करेंसी के हिसाब से सस्ता कहा जा सकता है।

5) कतर (Qatar)


तीन तरफ से समुद्र से घिरा कतर अरब प्रायद्वीप का एक हिस्सा है। यहाँ की करेंसी को कतरी रियाल कहते हैं और एक रियाल 9 मई 2020 तक 20.74 रूपए के बराबर था। यहाँ पेट्रोल और डीजल की कीमत एक बराबर है यानि आप चाहे पेट्रोल खरीदो या डीजल आपको प्रति लीटर 1.05 कतरी रियाल ही देने पड़ेंगे। जबकि भारतीय मुद्रा में 21.79 यानि 0.29 डॉलर में आप पेट्रोल या डीजल खरीद सकते हैं।

4) अंगोला (Angola)

साउदर्न अफ्रीका का देश अंगोला इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। अंगोला में 1 लीटर पेट्रोल 21.61 रूपए यानि 0.29 अमेरिकी डॉलर में मिलता है जबकि प्रति लीटर डीजल के लिए आपको 18.23 रूपए यानि 0.24 $ देने होते हैं। हालांकि वहां की लोकल करेंसी अंगोलन क्वानजा में पेट्रोल की कीमत 160 क्वान्जा प्रति लीटर है जबकि डीजल के लिए आपको 135 अंगोलन क्वानजा चुकाने पड़ेंगे। स्पष्ट है कि यहाँ भी लोकल करेंसी की तुलना में भारत में पेट्रोल सस्ता है।

3) सूडान (Sudan)

अफ्रीकी देश सूडान एक समय दुनिया की 17वीं सबसे तेज गति से बढती अर्थव्यवस्था था लेकिन साउथ सूडान के अलग हो जाने के बाद इसके जीडीपी ग्रोथ को बहुत तगड़ा झटका लगा। यह देश भी क्रूड ऑयल से सम्पन्न है जिस कारण यहाँ प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 7.7 सूडानीज पौंड है जबकि डीजल की कीमत 8.8 सूडानीज पौंड है।

बात करें भारतीय रूपए में पेट्रोल की कीमत की तो सूडान में प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 10.51 रूपए यानि 0.14 डॉलर देने पड़ेंगे जबकि डीजल के लिए 12 रूपए यानि 0.16 डॉलर की कीमत चुकानी पड़ेगी।

2) ईरान (Iran)

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम है ईरान का। इस वक्त ईरान की अर्थव्यवस्था बहुत बुरी कंडीशन से गुजर रही है। ईरान की डूबती अर्थव्यवस्था का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक भारतीय रूपए की कीमत 557.65 रूपए ईरानियन रियाल के बराबर है। ईरान में रियाल की कीमत घट जाने के कारण वहाँ एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको महज 7.08 रूपए यानि 0.09 अमेरिकी डॉलर खर्च करने होंगे जबकि डीजल के लिए 1.42 रूपए यानि 0.01 डॉलर की कीमत अदा करनी पड़ेगी।

लेकिन ये कीमत भारतीय रूपए और डॉलर में थी जबकि ईरान की करेंसी में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अगर आप ईरानियन रियाल में एक लीटर पेट्रोल खरीदने जाएंगे तो आपको 15,000 ईरानियन रियाल चुकाने पड़ेंगे वहीं डीजल के लिए 3000 ईरानियन रियाल की जरूरत पड़ेगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहाँ कितनी महंगाई है और लोग कैसे जी रहे होंगे।

1) वेनेजुएला (Venezuela)

इस लिस्ट में नम्बर 1 पर है दक्षिण अमेरिका का देश वेनेजुएला। दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल का भंडार वेनेजुएला के पास ही है। हालांकि इस देश की भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जिस कारण यहाँ भी महंगाई अपने चरम पर है। इस देश में आपको ब्रेड का पैकेट खरीदने के लिए भी एक बैग भरकर नोट ले जाने पड़ते हैं। हालांकि क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा भंडार होने के कारण यहाँ अभी भी सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है।

वेनेजुएला की करेंसी वेनेजुएलन बोलिवर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 6 बोलिवर है जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 0.10 बोलिवर है। तो अब दिल थाम लीजिए, क्योंकि अब हम बताने जा रहे हैं वेनेजुएला में भारतीय करेंसी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत। लेकिन उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि भारत का एक रूपया 120 वेनेजुएलन बोलिवर के बराबर है और अगर आप वेनेजुएला में है तो आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए सिर्फ 0.045 रूपए यानि लगभग 5 पैसे से भी कम खर्च करने पड़ेंगे।

जी हाँ, बिल्कुल सही सुना आपने सिर्फ 5 पैसे यानि 0.001 अमेरिकी डॉलर। लेकिन साहेबान, आपको इतना एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तो डीजल का रेट हमने बताया हीं नहीं। चलिए वो भी बता देते हैं। वेनेजुएला में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 0.001 रूपए खर्च करने होंगे यानि वहाँ आप एक पैसे में दस लीटर डीजल खरीद सकते हैं और अमेरिकी डॉलर में डीजल का रेट बताना ही बेकार है।

हम जानते हैं कि आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हमारे सबसे खास पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल का क्या रेट है। हम आपको बताना चाहेंगे कि पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 38.43 भारतीय रूपए है जबकि पाकिस्तानी रूपए में इसकी कीमत 81.26 रूपए है। वहीं पाकिस्तान में 1 लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 37.73 भारतीय रूपए देने पड़ेंगे जबकि पाकिस्तानी रूपए में आपको यह 79.78 रूपए का पड़ेगा।

9 मई 2020 तक भारत में पेट्रोल और डीजल की वर्तमान कीमत के आधार पर सस्ते पेट्रोल वाले देशों की लिस्ट में भारत की रैंकिंग 95 है जबकि सस्ते डीजल वाले देशों की लिस्ट में भारत 90 पायदान पर है।


No comments