काहरी नर्सरी से काहरी कोठी तक रोड का कार्य शुरू हो गया है लोगों में खुशी का माहौल

आज दिनाक 09 09 2023 को काहरी नर्सरी से काहरी कोठी तक रोड का कार्य शुरू हो गया है लोगों में खुशी का माहौल है काहरी से राखेड़ धामग्राम खैर रोड कार्य भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी मात्र छः माह के कार्य काल में वर्षो से आ रही लोगों की सड़क मांग को पूरा किया इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमति शालू शर्मा उप प्रधान श्री कुलदीप मन्हास ब समस्त पंचायतवासी मौजूद रहे।
इस सड़क कार्य शुरू होने पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती शालू शर्मा उप प्रधान श्री कुलदीप मन्हास जी ने भट्टीयात मसीहा आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी का दिल से गहराइयों से धन्यवाद किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी आश्वासन दिया है.
की बहुत जल्द डैडकुंड नाला से गली तक जीप योग्य सड़क का कार्य भी बहुत शीघ्र शुरू किया जाएगा काहरी नर्सरी से पुरखड़ा एंबुलेंस सड़क वा बन्नी से दुमेला एंबुलेंस सड़क की अंतिम मंजूरी मिल चुकी है इन सड़कों का कार्य भी शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जाएगा।
No comments